अयोध्या के हनुमान गढ़ी में हनुमान चालीसा पर झूमे सुखविंदर
Ayodhya News : शनिवार को हनुमत भक्ति में मगन अयोध्या को भक्ति रस से सराबोर होने का एक और अवसर तब मिला जब बॉलीवुड सिंगर सुखविंदर सिंह ने राम भक्त हनुमान के दरबार में पहुंचकर उन्हें हनुमान चालीसा सुनाया। दरअसल सुखविंदर सिंह ने अपनी आवाज में हनुमान चालीसा का नया ऑडियो एल्बम तैयार कराया है। श्री हनुमान जयंती के अवसर पर उन्होंने अयोध्या के हनुमानगढ़ी में पहुंचकर “श्री हनुमान चालीसा” एल्बम की पहली प्रति श्री हनुमत स्वामी के चरणों में अर्पित की है।
हनुमान चालीसा लोकार्पण के कुछ चित्र




राम भक्त हनुमान की स्तुति वाले श्री हनुमान चालीसा को अब तक सैकड़ों गायकों ने गाया है । यह पहला मौका है जब बॉलीवुड सिंगर सुखविंदर सिंह ने भी हनुमान चालीसा गाया। शनिवार को अयोध्या पहुंचे सुखविंदर सिंह ने श्री हनुमान चालीसा एल्बम तैयार करने वाली टाइम ऑडियो की टीम के साथ हनुमानगढ़ी में अंजनी सुत श्री हनुमान जी के दर्शन किए। इस मौके पर उन्होंने हनुमान चालीसा की एक प्रति हनुमानगढ़ी के महंत संजय दास महाराज को भेंट की। इसके बाद एक कार्यक्रम हनुमान भक्तों के बीच में आयोजित किया गया जहां पर सुखविंदर सिंह के गाए हनुमान चालीसा को बड़ी स्क्रीन पर प्रदर्शित किया गया। इस कार्यक्रम में सुखविंदर सिंह भी हनुमत भक्ति में झूमते नजर आए।

रामलला के चरणों में भी भेंट की हनुमान चालीसा की प्रति
प्रख्यात गायक सुखविंदर सिंह ने इससे पहले श्री राम जन्मभूमि स्थित राम लला दरबार में पहुंचकर हनुमान चालीसा की ऑडियो प्रति भेंट की। रामलला से अनुमति लेकर वह हनुमानगढ़ी पहुंचे थे। उनके साथ टाइम ऑडियो के प्रवीण भाई शाह , सगुन बाघ , कौस मीडिया की श्रीदेवी शेट्टी , राज वी एफ एक्स के चिराग भुवा , शंभु जे सिंह, स्थानीय गायक अभिनेता विवेक पांडेय , बबलू पंडित और उदय भगत भी मौजूद रहे । हनुमान चालीसा के वीडियो डायरेक्टर राजीव खंडेलवाल है कोरियोग्राफर लॉलीपॉप एवं डीओपी संतोष दामोदर हैं, एडिटर भाविन सी. भुवा हैं ।

1982 में स्थापित टाइम ग्रुप अपने आप में मनोरंजन उत्कृष्टता की एक समृद्ध विरासत है जिनके पास हीरो, जोड़ी नंबर 1, कुरुक्षेत्र, खिलाड़ियों का खिलाड़ी, अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी, विजयपथ जुआरी, खिलाड़ी 420, कृष्णा जैसी काफी फिल्मों का एक बड़ी लाइब्रेरी है । टाइम ग्रुप वर्तमान में फिल्मों और संगीत के अधिग्रहण, उत्पादन, वितरण और प्रदर्शनी के कारोबार में शामिल है। 2022 में टाइम ग्रुप 3 वेबसीरीज के साथ 10 फीचर फिल्मों का निर्माण कर रहा है और अपने स्वयं के कलाकार और कास्टिंग नेटवर्क विकसित करने के साथ-साथ भारत में सबसे बड़े वर्चुअल प्रोडक्शन स्टूडियो में से एक खोल रहा है। उक्त कार्यक्रम में टाइम्स ऑडियो वीडियो के निर्माता प्रवीण शाह एवं शगुन वाघ जनार्दन पांडे बबलू पंडित विवेक पांडे श्री मानस दास जी महाराज श्री संजय दास जी महाराज शिवम श्रीवास्तव एवं तमाम गणमान्य नागरिक उपस्थित थे
