Ayodhya News : प्रभु झूलेलाल जयंती पर बही सिंधी भजन गीतों की रस धारा, यूक्रेनी बहू सेराफिमा ने बताई सिंधी संस्कृति की खासियत

Spread the love

Ayodhya News : सिंधी विरासत को बचाने व आगे बढाने के लिए सिंधी समाज की महिलाओ व खासकर बुजर्ग महिलाओं ने पुराने सिंधी भजनो व गीतो को प्रस्तुत कर पुरानी सिंधी संस्कृति की याद दिलाई।

भक्त प्रहलाद सेवा समिति व मातृ शक्ति परिवार के विशेष सहयोग से प्रभु झुलेलाल जयंती चेटीचंड की पूर्व संध्या पर रामनगर कालोनी स्थित प्रभु झुलेलाल मंच पर सिंधी विरासत (महिला संगीत) की धारा बही । सभी ने सिंधी गीतो पर डांडिया (छेज) पर नृत्य किया ।

कार्यक्रम का शुभांरभ युवा व्यवसायी ज्ञान मोटवानी की बहू यूक्रेन मे जन्मी सेराफिमा मोटवानी ने बतौर मुख्य अतिथि के रुप मे प्रभु झुलेलाल के चित्र पर जलाकर व माल्यापर्ण कर किया । इस मौके पर उन्हे शाल ओढाकर व स्मृति चिन्ह भेट कर स्वागत किया। इस मौके पर सेराफिमा ने कहा कि सिंधी संस्कृति, भाषा,खान पान व सिंधी गीत बहुत अच्छे लगते है उन्होने कहा कि यह आयोजन मुझे हमेशा याद रहेगा।

कार्यक्रम का संचालन समर्पण ग्रुप की संचालिका नीलम मंध्यान ने किया। इस मौके पर विशिष्ट अतिथि के रूप मे मौजूद वर्षा मोटवानी व इति मोटवानी का बुके देकर स्वागत किया गया। बुजर्ग महिलाओं मे सरस्वती चावला,सपना राजपाल,कमला दासवानी,प्यारी देवी,आशा चावला,माया बतरा,राधा उतरानी,खिमया देवी,भानु देवी ने पुराने सिंधी गीतो को गाकर आज की युवा पीढी को सिधिंयत का संदेश दिया।

समिति के महासचिव ओमप्रकाश ओमी ने बताया कि इस मौके पर मुस्कान सावलानी, नीलम मंध्यान, कशिश चावला, शालिनी राजपाल, माला खत्री,अंजली साधवानी, शालिनी लखमानी, प्रिया वलेशाह,कशिश वाधवा,कनक चैनानी,कोमल लखमानी,किर्ति साधवानी,आशीष कौर,रितिका कोटवानी, साक्षी वासवानी, गितिका नानवानी, भावना वरियानी, गीत हासानी, प्रिया आहूजा,पूजा माखेजा आदि ने डांडिया छेज से नृत्य किया।


[02/04, 4:01 pm] Narendra Mishra Ayodhya Photo: रामनगर कालोनी मे आयोजित सिंधी विरासत कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि सेराफिमा डांडिया खेलती,,मुख्य अतिथि सेराफिमा का शाल ओढ़ाकर स्वागत करती मातृ शक्ति परिवार की महिलाएं,, मुख्य अतिथि सेराफिमा को स्मृति चिन्ह देती मातृ शक्ति परिवार की महिलाएं,, डांडिया खेलती सिंधी समाज की महिलाए,,सिंधी विरासत कार्यक्रम मे बडी संख्या मे मौजूद महिलाए,,सिंधी विरासत कार्यक्रम मे नृत्य करती सिंधी समाज की महिलाएं

Leave a Reply

Your email address will not be published.