Ayodhya News : भगवान झूलेलाल जयंती के अवसर पर सिंधी महिला संगीत आज, 1000 महिलाएं सुनाएंगीं मांगलिक गीत

Spread the love

Ayodhya sindhi samaj : सिंधी विरासत को बचाने के लिए प्रभु झुलेलाल जयंती के मौके पर सिंधी महिला संगीत का आयोजन एक अप्रैल को रामनगर कालोनी स्थित प्रभु झुलेलाल मंच पर होगा जिसकी सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है।

भक्त प्रहलाद सेवा समिति मातृ शक्ति परिवार के सहयोग से यह आयोजन कर रही है समिति के सरंक्षक राकेश तलरेजा, राजकुमार मोटवानी व अध्यक्ष कन्हैया लाल सागर ने कहा कि मांगलिक कार्यक्रमों मे सिंधी गीतो की जगह डीजे पर फिल्मी गीतो ने जगह बना ली है जिससे सिंधी विरासत पर खतरा मंडरा रहा है। समिति के महासचिव ओमप्रकाश ओमी ने बताया कि महिला संगीत मे एक हजार से अधिक सिंधी समाज की महिलाएं हिस्सा लेगी इस कार्यक्रम मे सिंधी संस्कृति, कला व सिंधी गीतो पर डांडिया (छेज नृत्य) देखने को मिलेगा जिसकी तैयारियों मे मातृ शक्ति परिवार की नीलम मंध्यान, माला खत्री, कशिश वाधवा, सपना राजपाल,प्रिया वलेशाह, शालिनी राजपाल,कनक चैनानी,कोमल लखमानी,किर्ति साधवानी, रेनू सावलानी,अंजली साधवानी,रितिका कोटवानी,आशीष कौर,साक्षी वासवानी,गितिका नानवानी,भावना वरियानी,गीत हासानी,राशि,प्रिया आहूजा लगी है.

Leave a Reply

Your email address will not be published.