Ayodhya News : करम अली का पुरवा से निकली साईं पालकी कलश यात्रा, भंडारे में सैकड़ों ने ग्रहण किया प्रसाद

Spread the love


अयोध्या। श्री सत्य साॅंई एजुकेशनल ट्रस्ट, अयोध्या द्वारा आयोजित साॅंई पालकी यात्रा, भंडारे व खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। करम अली का पुरवा की एच आई आई टी बिल्डिंग से निकली साईं पालकी कलश यात्रा राजकीय इंटर कॉलेज के पास साईं मंदिर से होकर वापस करम अली का पुरवा पहुंची। इस मौके पर आयोजित भंडारे में सैकड़ों लोगों ने श्रद्धा पूर्वक प्रसाद ग्रहण किया।

साईं पालकी व कलश यात्रा निकालते श्रद्धालु। @ayodhyasamvad

श्री सत्य साईं एजुकेशनल ट्रस्ट के ट्रस्टी जगन्नाथ शर्मा ने बताया कि साॅई पालकी यात्रा एचआईआईटी इंडिया बिल्डिंग करम अली का पुरवा से दोपहर 1 बजे सांई मंदिर के लिए निकली। उन्होंने बताया कि यह यात्रा प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी निकाली गयी है। पालकी यात्रा का शुभारम्भ भगवान साॅंई की आरती के बाद एचआईआईटी इंडिया बिल्डिंग करम अली का पुरवा से आरम्भ हुई, डीजे के धुन पर भक्तों ने उल्लास पूर्वक डांस किया। रेलवे स्टेशन होते हुए पालकी यात्रा राजकीय इंटर कालेज के सामने साॅंई मंदिर पर पूजन-अर्चन के बाद वापस एचआईआईटी इंडिया बिल्डिंग करम अली का पुरवा पहुंची।

भक्ति भाव से झूमते श्रद्धालु। @ayodhyasamvad

ट्रस्टी श्री शर्मा ने बताया कि शाम 4 बजे से भंडारे व बच्चों के लिए खेलकूद प्रतियोगिता का आरम्भ कराया गया। खेलकूद प्रतियोगिता थ्रोइंग बाॅल, क्वीज शो, म्युजीकिल चेयर, दौड़, रस्सी कूद आदि प्रतियोगिता के आयोजन किये गये। जिसमें सैकड़ों बच्चों ने भाग लिया। प्रतियोगिता देर रात तक चली जिसमें सफल प्रतिभागियों को पुरस्कार से सम्मानित किया गया। ट्रस्टी श्री जगन्नाथ शर्मा ने बताया कि पालकी यात्रा, भंडारे व खेलकूद प्रतियोगिता में कोविड-19 की गाइड लाइन का पूरी तरह से पालन कराया गया। उन्होंने बताया कि सैकड़ो साॅईं भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया। कार्यक्रम में रमेश शर्मा, संजय शर्मा, अजय शर्मा, देव शर्मा, अरविंद शर्मा, अभी शर्मा, कृष्णा राय, अतुल शर्मा, निधि मित्तल, श्रुति साहू मोहिनी, शिल्पी, साक्षी, अभिषेक शुक्ल, जगदीश, सचिन, पंकज सिंह, अनिल कुमार, पंकज सिंह, अदनान, जगदीश, श्याम सरोज पांडे, आत्माराम पांडे, मोहित जायसवाल, शिखर मिश्र, वैभव सिन्हा, प्रशांत, शिवम गौरव, राजा, फूलचंद वर्मा, अमर राजवंशी आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.