अयोध्या। स्काउट संस्था के समर्पित कार्यकर्ता स्वर्गीय महेंद्र सिंह की स्मृति में स्काउट भवन एवं प्रशिक्षण केंद्र में निर्मित महेंद्र कुटी का भव्य लोकार्पण इंडियन स्काउट गाइड फैलोशिप की राष्ट्रीय सचिव सीमा राठी ने किया। इस मौके पर बापू बालिका इंटर कॉलेज की गाइड्स ने सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया।

महेंद्र कुटी के लोकार्पण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि राष्ट्रीय सचिव सीमा राठी के साथ विशिष्ट अतिथि के रूप में राष्ट्रीय सलाहकार एमएम राठी एवं आकाश इंडिया के प्रादेशिक समन्वयक अनूप मल्होत्रा मौजूद रहे एवं समारोह की अध्यक्षता संस्था के संरक्षक डॉ वीरेंद्र कुमार त्रिपाठी ने की।
अयोध्या टॉप अचीवर्स गिल्ड के अध्यक्ष विवेकानंद पांडेय, सचिव बृजेंद्र कुमार दुबे एवं कोषाध्यक्ष सागर उमर वैश्य ने अतिथियों का भव्य स्वागत बैज व गुलाल लगाकर किया। बापू बालिका इंटर कॉलेज की गाइडस ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम सरस्वती वंदना ,स्वागत गीत, पालीथीन जागरूकता, होली नृत्य,राधा कृष्ण नृत्य आदि का मंचन किया। इस अवसर पर गिल्ड के सात सदस्यों को श्रीमती राठी द्वारा फैलोशिप पिन प्रदान किए गए । समारोह का सफल संचालन विवेकानंद पांडेय ने किया ।
इस अवसर पर जिला सचिव रवि प्रकाश श्रीवास्तव, जिला कोषाध्यक्ष गिरीश चंद्र वैश्य, अलकेश दत्त पाठक, निधि महिंद्रा, वंदना पांडेय, उषा पाठक,रश्मि श्रीवास्तव, श्रद्धा तिवारी , सिद्धि मौर्य, अंजली गुप्ता, जितेंद्र कुमार, मुकेश साहू, गौरव सिंह, शशांक यादव, राजेंद्र वर्मा,शिवम मिश्रा,गीतिका आदि मौजूद रहे।
