Ayodhya News : त्रि दिवसीय स्काउट गाइड प्रशिक्षण में नन्हे बच्चों ने सीखा मीनार आसन और पुल बनाना, प्रदर्शन देखकर दंग रह गए लोग

Spread the love

अयोध्या । भारत स्काउट एंड गाइड उत्तर प्रदेश की अयोध्या जिला इकाई की ओर से यश विद्या मंदिर में कब-बुलबुल स्काउट गाइड का तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया गया। प्रशिक्षण शिविर में नन्हे-मुन्ने बच्चों ने जब मीनार आसन योग और पुल निर्माण जैसे बड़े-बड़े काम करके दिखाए तो देखने वाले अभिभावक और शिक्षक भी दांतो तले उंगली दबाने से खुद को ना रोक सके। सभी ने बच्चों की मुक्त कंठ से सराहना की।

स्काउट गाइड कब विंग के शौर्य का प्रदर्शन @ayodhyasamvad
बच्चों के बनाए टेंट का निरीक्षण करते हुए शिक्षक व स्काउट गाइड अधिकारी @ayodhyasamvad

स्काउट गाइड के कब-बुलबुल वर्ग के प्रशिक्षण शिविर में बच्चों ने शेर के बच्चों जैसे साहस और बुलबुल पक्षी की तरह मन मोह लेने वाले करतब कर दिखाए। इस शिविर में बच्चों ने टेंट बनाना, प्राथमिक सहायता, पुल निर्माण, मीनार आसान, योगा आदि का प्रदर्शन किया । इस अवसर पर कब- बुलबुल को दीक्षा दिलाई गई एवं में विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया. जिसकी सभी ने मुक्त कंठ से सराहना की कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में जेबीएनएसएस की डायरेक्टर श्रीमती मंजुला झुनझुनवाला ने स्काउट गाइड को व्यवस्थित कार्यक्रम हेतु बधाई दी।विशिष्ट अतिथि के रूप में श्री गौरव सिंह, जिला संगठन आयुक्त, सुल्तानपुर, शशांक यादव, जिला संगठन आयुक्त, अमेठी ने सभी को आशीर्वाद एवं आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर विद्यालय प्रधानाचार्य सरिता त्रिपाठी उप प्रधानाचार्य सीनियर वर्ग गिरीश चंद्र वैश्य जूनियर संवर्ग नीतू श्रीवास्तव तथा प्रशिक्षक के रूप में रामबाबू गुप्ता आदित्य श्रीवास्तव, सुप्रिया सिंह, सहित अनेक लोग मौजूद रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published.