Ayodhya News : सरयू में जब डूबने लगे बाप-बेटी तो हुआ ऐसा चमत्कार, घाट पर गूंजा जय श्री राम का नारा

Spread the love

Ayodhya News : अयोध्या के सरयू घाट पर रविवार को सरयू स्नान करने पहुंची 6 साल की लड़की जब गहरे पानी में डूबने लगी तो उसे बचाने के लिए लड़की के पिता अभिषेक ने नदी में छलांग लगा दी। बेटी को बचाने में जब पिता भी डूबने लगे तो अयोध्या जल पुलिस के सिपाहियों और नदी में लोगों को नौका विहार कराने के लिए सरयू तट पर मौजूद स्थानीय नाविक अजितेश माझी जैसे भगवान राम की कृपा से मौके पर पहुंच गए। दोनों बाप बेटी को डूबने से बचाने का चमत्कारी नजारा देख रहे श्रद्धालुओं ने देर तक जय श्री राम का नारा लगाया । सरयू नदी से सकुशल बाहर निकाले गए लड़की के पिता अभिषेक ने बाद में कहा कि उन्हें भगवान राम की कृपा से जीवनदान मिला है और जिस तरह से उन्हें बचाया गया ऐसा लगता है कि साक्षात बजरंगबली पहुंच गए।

सरयू में स्नान करते समय डूबने वाले 6 वर्षीय लड़की का नाम अदिति बताया जा रहा है। वह अपने परिवार के साथ लखनऊ से अयोध्या दर्शन पूजन के लिए आई थी । नदी में स्नान करते समय वह गहरे पानी में चली गई तो उसके पिता अभिषेक उम्र 45 वर्ष ने बेटी को बचाने के लिए नदी में छलांग लगा दी लेकिन वह बचाने में कामयाब नहीं हो सके। जब बाप बेटी दोनों ही नदी में डूबने लगे तो लोगों ने शोर मचाया। शोर सुनकर सरयू तट पर मौजूद स्थानीय नाविक अजितेश मांझी भी नया घाट पर उस स्थान पहुंच गए जहां बाप बेटी डूब रहे थे। उन्होंने तुरंत नदी में छलांग लगा दी। इसी समय अयोध्या जल पुलिस के सिपाही भी नाव लेकर नदी की धारा में पहुंच गए।

नदी से बच्चे को सकुशल बाहर निकालते हुए बचाव दल के सदस्य @ayodhyasamvad.com

नदी में डूब रहे बाप बेटी को जल पुलिस और अजितेश मांझी ने प्रयास कर बचा लिया। जब दोनों को बचाया गया तब बाप बेटी नदी में डूब चुके थे और ऊपर से दिखाई नहीं दे रहे थे ऐसे में नदी की गहरी धारा में डुबकी लगाकर अजितेश मांझी और जल पुलिस के सिपाहियों ने दोनों को तलाशा और सुरक्षित बाहर निकाल लिया। दोनों बाप बेटे को प्राथमिक चिकित्सा के लिए अयोध्या के श्री राम संयुक्त चिकित्सालय ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद घर जाने दिया।

जान बचने पर लड़की के पिता अभिषेक ने जल पुलिस और स्थानीय मल्लाह अजितेश मांझी की खूब तारीफ की और कहा कि जब वह डूब रहे थे तो उन्हें केवल भगवान राम की याद आई। अब ऐसा लग रहा है कि जैसे भगवान बजरंगबली बचाव टीम के सदस्यों के रूप में पहुंचे और उन्हें गहरे पानी से बाहर निकाला। नदी में लगभग डूब चुके बाप बेटी को सकुशल बचाए जाते देखकर वहां मौजूद लोग भी हर्षित हो उठे । लोगों ने बचाव टीम के सदस्यों की तारीफ की और जय श्रीराम के नारे लगाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published.