Ayodhya News : सरयू में स्नान करते समय डूबने लोग लखनऊ के तीन दोस्त, जल रक्षक टीम ने दो को बचाया, गोमती नगर विभूति खंड का 17 वर्षीय अभिषेक डूबा

Spread the love

Ayodhya News : अयोध्या के नया घाट पर रविवार सुबह सनसनीखेज घटना हुई जब लखनऊ से आए हुए तीन दोस्त स्नान करते समय शरीर में डूबने लगे । शोर मचाने पर पहुंचे जल रक्षक पुलिस टीम ने दो युवकों को बचा लिया जबकि 17 वर्षीय किशोर अभिषेक यादव को कई घंटे की मशक्कत के बाद नदी से निकाला जा सका है।

सरयू में तलाश करते गोताखोर photo
@ayodhyasamvad.com

सरयू नदी में युवकों के डूबने का हादसा सुबह 10 बज कर 5 मिनट पर हुआ है। पुलिस के अनुसार सरयू नदी में स्नान करते समय कच्चा घाट तीन लोग स्नान करते समय डूब रहे थे जिसमें से दो लोग को बचा लिया गया। एक युवक डूब गया जिसे जल पुलिस अयोध्या sdrf व स्थानीय गोताखोर राधेश्याम मांझी, जगनू मांझी, मिथुन मांझी, हरीश निषाद, लवकुश मांझी जल पुलिस अयोध्या मुन्ना लाल की मदद से दोपहर बाद 3:20 पर सरयू नदी से बाहर निकाला गया । नदी में डूबने वाले युवक का नाम अभिषेक यादव उम्र 17 वर्ष पिता का नाम रमेश चन्द्र निवासी ग़ुलाम हुसैन पुरवा विभूति खंड गोमती नगर लखनऊ हैं।

नदी में डूबे युवक अभिषेक यादव को बाहर निकालने वाली जल रक्षक टीम photo
@ayodhyasamvad.com
गोताखोरों के साथ तलाश में जुटी पुलिस photo @ayodhyasamvad.com

सरयू नदी में स्नान करते समय डूबने वाले किशोर की पहचान लखनऊ निवासी अभिषेक के तौर पर हुई है। अपने दोस्तों के साथ अयोध्या दर्शन करने के लिए आया था। मंदिर दर्शन से पहले सभी दोस्त सरयू नदी में स्नान करने के लिए नया घाट पहुंचे थे जहां कच्चा घाट पर पहुंचकर स्नान कर रहे थे इसी दौरान गहरे पानी में चले जाने से 17 वर्षीय अभिषेक सरयू में डूब गया है। उसे डूबता हुआ देखकर साथियों ने शोर मचाया। तब लोगों का ध्यान उस तरफ गया। दरअसल कच्चा घाट की तरफ लोग स्नान करने नहीं जाते हैं इसलिए उस तरफ भीड़ नहीं थी। बाहर से आए हुए ज्यादातर श्रद्धालु अब राम की पैड़ी में स्नान करते हैं। ऐसे में कच्चा घाट की ओर लोगों का ध्यान कम रहता है। शोर मचाने पर सरयू में तैनात गोताखोर पुलिस के जवानों ने मौके पर पहुंचकर डूबे हुए लड़के को तलाशने की कोशिश की है। खबर लिखे जाने तक कोई सुराग नहीं मिल सका है। पुलिस ने अभिषेक के परिजनों को सूचना दे दी है।

अयोध्या की राम की पैड़ी जहां अब श्रद्धालु करते हैं स्नान photo@ayodhyasamvad.com

अयोध्या में रिवर पुलिस की बढ़ी चुनौती

अयोध्या में श्री राम मंदिर निर्माण के साथ ही श्रद्धालुओं की तादाद भी लगातार बढ़ रही है। इसके साथ ही रिवर पुलिस की चुनौती भी बढ़ रही है। बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं को इस बात की जानकारी कम रहती है कि सरयू नदी में स्नान के लिए कौन सा सुरक्षित क्षेत्र है। ऐसे में जिला प्रशासन को अब रिवर पुलिस की तैनाती नदी के उन घाटों पर भी करनी होगी, जहां स्नान करने के लिए लोग कभी-कभी पहुंचते हैं। युवाओं को खासतौर पर नदी की मुख्यधारा में जाने से रोकना जरूरी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.