Ayodhya News : शिव शांति संत आसूदा राम आश्रम के साईं हरीश लाल पहुंचे अयोध्या , सहादतगंज सीमा पर हुआ भव्य स्वागत

Spread the love

अयोध्या। राजधानी लखनऊ के शिव शांति संत आसूदाराम आश्रम के साई हरीश लाल शनिवार को अयोध्या पहुंचे। नगर सीमा सहादतगंज पर सिंधी समाज के लोगों ने माला पहनाकर उनका जोरदार स्वागत किया । छोटी-छोटी बच्चियों ने भी उनकी आरती उतारी।

रामनगर कालोनी पहुंचने पर साई हरीश लाल की छोटी बच्ची अंजना खत्री ने आरती उतारी और टीका लगाकर स्वागत किया। photo -ayodhyasamvad.com

शिव शांति संत आसूदा राम आश्रम लखनऊ की प्रतिष्ठा उत्तर प्रदेश और देश के सिंधी समाज के बीच बहुत अधिक है। आश्रम के साईं हरीश लाल शनिवार को सिंधी समाज के स्थानीय अनुयायियों के आमंत्रण पर अयोध्या पहुंचे। अयोध्या की नगर सीमा सहादतगंज पर समाज के प्रतिनिधि लोगों ने उनका भव्य स्वागत किया। रामनगर कालोनी पहुंचने पर समाज की छोटी-छोटी बच्चियों ने उन्हें टीका लगाया और आरती उतारी। कॉलोनी वासियों ने पुष्प वर्षा कर हुंकार रामनगर कॉलोनी में स्वागत किया। स्वागत मौके पर संत सतरामदास दरबार के साई नितिन राम भी मौजूद रहे। उसके बाद साईं हरीश लाल ने ओम शिवालय परिवार मे जाकर शिवलिंग पर जलाभिषेक किया। इस मौके पर महंत गणेश राय ने साईं हरीश लाल का शाल ओढ़ाकर व माला पहनाकर स्वागत किया इस मौके पर उन्होने घरो मे सिंधी भाषा बोलने पर जोर दिया। स्वागत करने वालो मे उत्तर प्रदेश सिंधी युवा समाज के प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश ओमी,भजन लाल,सुनील मंध्यान, जितेन्द्र खत्री,नवीन मंध्यान,अजीत लालवानी, रोशन चैनानी,कैलाश कुमार,वंशिका खत्री,गरिमा मंध्यान, पूजा रूपानी,अंजना खत्री,तृषा खत्री, कपिल हासानी,सुरेश भारतीय,टीकमदास, ठाकुर दास,राजेश जसवानी,शुभम उतरानी,कैलाश साधवानी,संतोष रायचंदानी, रितेश लखमानी,अनिल मंध्यान, राजेश वाधवानी आदि प्रमुख रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.