Ayodhya News : अखिलेश बोले ईवीएम में गड़बड़ी की हो रही साजिश तो कार्यकर्ताओं ने देर रात घेर लिया मतगणना केंद्र, SSP ने दिखाए सख्त तेवर तो हो गया कुछ ऐसा

Spread the love

अयोध्या। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मंगलवार की देर शाम लखनऊ में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सरकार पर आरोप लगाया कि वह ईवीएम में गड़बड़ी की साजिश कर रही है। मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव पर उन्होंने गंभीर आरोप लगाया और पार्टी कार्यकर्ताओं से अपील की कि वह 10 मार्च तक अपने-अपने जिलों में ईवीएम की रखवाली करें। इसके बाद अयोध्या के राजकीय इंटर कॉलेज जहां मतगणना केंद्र बनाया गया है पर हजारों की संख्या में समाजवादी पार्टी कार्यकर्ता पहुंच गए। सपाइयों ने हंगामा करना शुरू कर दिया और मतगणना केंद्र से आने-जाने वाले वाहनों की चेकिंग शुरू कर दी। हंगामा बढ़ने पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश पांडे खुद मौके पर पहुंचे और सपा नेताओं से बातचीत कर स्थिति पर नियंत्रण किया।

समाजवादी पार्टी के हजारों कार्यकर्ता मंगलवार की देर शाम लगभग 9:30 बजे राजकीय इंटर कॉलेज के सामने इकट्ठा हो गए। राजकीय इंटर कॉलेज फतेहगंज में ही मतगणना केंद्र बनाया गया है और यहीं पर स्ट्रांग रूम में ईवीएम को रखा गया है। ईवीएम बदले जाने की आशंका में सपा कार्यकर्ताओं ने हंगामा शुरू कर दिया और राजकीय इंटर कॉलेज के गेट से आने जाने वाले वाहनों की जांच पड़ताल शुरू कर दी। हाल यह हो गया कि जब तक सपा कार्यकर्ता किसी भी वाहन की पूरी जांच पड़ताल कर संतुष्ट नहीं हो जाते कि उसमें कोई ईवीएम नहीं ले जाए जा रही है तब तक वह मतगणना केंद्र के गेट से किसी भी वाहन को आने जाने नहीं दे रहे थे। मौके पर तैनात पुलिसकर्मी भी असहाय दिखाई दिए।

मतगणना केंद्र के बाहर पूर्व मंत्री अवधेश प्रसाद व पूर्व मंत्री तेज नारायण पांडे पवन के साथ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश पांडे @ayodhyasamvad

पूर्व मंत्री के अवधेश प्रसाद व पवन पांडे भी पहुंचे

मतगणना केंद्र पर समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं के हंगामे के दौरान ही समाजवादी पार्टी के नेता व पूर्व मंत्री अवधेश प्रसाद और पूर्व मंत्री तेज नारायण पांडे पवन बीकापुर से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी फिरोज खान गब्बर भी अपने समर्थकों के साथ मतगणना केंद्र पर पहुंच गए। सपा नेताओं ने मतगणना केंद्र के अंदर जाकर स्ट्रांग रूम का निरीक्षण किया। इसी दौरान हंगामे की सूचना मिलने पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश पांडे भी अधिकारियों के साथ मौके पर पहुंच गए। उन्होंने सपा नेताओं से बातचीत की और उसके बाद पार्टी कार्यकर्ताओं से कहा कि ईवीएम को सुरक्षित रखा गया है स्ट्रांग रूम के बाहर भी समाजवादी पार्टी और अन्य राजनीतिक दलों के प्रत्याशियों के प्रतिनिधि मौजूद हैं। सोशल मीडिया पर फैल रही अफवाह पर ध्यान ना दें। अयोध्या में सब ठीक है इसलिए यहां कोई हंगामा ना करें। उन्होंने सपा कार्यकर्ताओं से कहा कि वह सब अपने अपने घर चले जाएं। इसके बावजूद जब कार्यकर्ताओं का हंगामा जारी रहा तो एसएसपी ने सख्त तेवर दिखाए और कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी।

मतगणना केंद्र से बाहर निकल रहे ट्रक को घेरकर हंगामा करते सपा कार्यकर्ता @ayodhyasamvad

पूर्व मंत्रियों ने भी कार्यकर्ताओं को समझाया

एसएसपी के सख्त रुख को देखते हुए समाजवादी पार्टी के नेता व पूर्व मंत्री अवधेश प्रसाद और तेज नारायण पांडे पवन ने भी पार्टी कार्यकर्ताओं को समझाया कि यहां सब कुछ ठीक चल रहा है। ईवीएम सुरक्षित रखे हुए हैं और पार्टी के प्रतिनिधि भी वहां पर मौजूद हैं इसलिए लोग परेशान ना हो और अपने अपने घर चले जाएं।

यहां देखें पूरा वीडियो

Leave a Reply

Your email address will not be published.