Ayodhya News : एमएलसी चुनाव प्रचार में समाजवादी पार्टी ने झोंकी ताकत, पूर्व मंत्री लालजी वर्मा बोले- प्रदेश में सबसे ज्यादा जीतेंगे सपा के प्रत्याशी

Spread the love

अयोध्या। पूर्व मंत्री व विधायक लाल जी वर्मा ने आज यह कहा कि एमएलसी चुनाव में समाजवादी पार्टी के सबसे ज्यादा प्रत्याशी जीतेंगे और प्रदेश के विकास में अपना योगदान देंगे। फैजाबाद अंबेडकर एमएलसी प्रत्याशी हीरालाल यादव के पक्ष में गोसाईगंज विधानसभा क्षेत्र के मया ब्लॉक में आयोजित एक बैठक को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री लाल जी वर्मा ने कहा कि समाजवादी पार्टी ने पिछले दिनों हुए विधानसभा चुनाव में एक बार फिर अपनी ताकत का एहसास कराया है और अब विरोधियों को इस बात का पता चल चुका है कि समाजवादी पार्टी ही वह दल है जो प्रदेश के हित के लिए संघर्षरत है।

उन्होंने कहा कि इस बार एमएलसी चुनाव में फ़ैजाबाद अंबेडकर नगर क्षेत्र से सपा प्रत्याशी हीरालाल यादव की जीत निश्चित है एमएलसी प्रत्याशी, हीरालाल यादव ने कहां की अपने पिछले कार्यकाल में उन्होंने इतने विकास के कार्य किए हैं जो अब मील का पत्थर साबित हो रहा है श्री यादव कहां की एमएलसी रहते हुए सदन में हमेशा पंचायत प्रतिनिधियों के सम्मान की बात की है उन्होंने मानदेय व पंचायत प्रतिनिधियों के अधिकार के लिए सदन में अपना आवाज बुलंद किया है।

गोसाईगंज के विधायक अभय सिंह ने कहा कि एमएलसी चुनाव में हीरालाल यादव की जीत सुनिश्चित है उन्होंने हमेशा आम जनता से लेकर कार्यकर्ताओं के बीच में रहे हैं और तमाम विकास कार्य किए हैं जिसे प्रधान क्षेत्र पंचायत सदस्य व जनप्रतिनिधि आज भी याद कर रहे हैं। पार्टी प्रवक्ता चौधरी बलराम यादव ने बताया कि एमएलसी प्रत्याशी हीरालाल यादव के समर्थन में आज पूर्व मंत्री विधायक लालजी वर्मा गोसाईगंज विधायक अभय सिंह के नेतृत्व में तमाम स्थानों पर बैठकें करके समाजवादी पार्टी के पक्ष में माहौल बनाया गया । उन्होंने बताया कि एमएलसी चुनाव को लेकर कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों में जबरदस्त उत्साह है और सभी एकजुट होकर सपा प्रत्याशी की विजय सुनिश्चित करने के लिए मेहनत कर रहे हैं ।

इस अवसर पर मुख्य रूप से विधानसभा अध्यक्ष सिया राम निषाद जिला उपाध्यक्ष मनोज जायसवाल वरिष्ठ नेता पारसनाथ यादव चौधरी बलराम यादव राम सुंदर यादव राम रंग यादव संजय सिंह राजू आदि लोग मौजूद रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published.