Ayodhya News : अयोध्या में हैवानियत का शिकार हुई 7 साल की मासूम के पीड़ित परिवारी जनों से मंगलवार को समाजवादी पार्टी महानगर कमेटी के प्रतिनिधि मंडल ने मुलाकात की है। सपा ने अब तक सभी आरोपितों पर कार्रवाई नहीं होने पर क्षोभ जताया और कहा कि योगी सरकार को पीड़ित परिवार जनों को 25 लाख का मुआवजा देना चाहिए।

समाजवादी पार्टी महानगर कमेटी का एक प्रतिनिधिमंडल मंगलवार को महानगर अध्यक्ष श्याम कृष्ण श्रीवास्तव के नेतृत्व में अयोध्या धाम में पीड़ित परिवार जनों से मिलने के लिए पहुंचा । प्रतिनिधिमंडल ने बच्ची के परिवार में उसकी मां व उसके परिवार से मिलकर हालचाल लिया व उपरोक्त घटना पर संवेदना व दुःख व्यक्त करते हुए महानगर अध्यक्ष ने कहा कि अभी तक सिर्फ एक गिरफ्तारी हुई। घटना के इतने दिन बीत जाने के बाद भी अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी नही हो सकी इस घटना से पूरे अयोध्या में कानून व्यवस्था पर सवालिया निशान लगता है। उन्होंने कहा कि आये दिन कोई न कोई आपराधिक घटना महानगर में घटित हो रही है। प्रशासन को तुरंत अन्य आरोपितों को गिरफ्तार कर पीड़ित परिवार को इंसाफ का भरोसा दिलाना चाहिए। उन्होंने पीड़ित बच्ची को अच्छे से अच्छे इलाज की व्यवस्था करने ,परिवार को सुरक्षा प्रदान करने एवं परिवार कोआर्थिक सहायता के रूप में 25 लाख रुपए की मांग की । महानगर प्रवक्ता राकेश यादव ने बताया प्रतिनिधिमंडल में महानगर अध्यक्ष श्याम कृष्ण श्रीवास्तव महासचिव हामिद जाफर मीसम उपाध्यक्ष श्रीचंद यादव, पार्षद हाजी असद, नंद कुमार गुप्ता नंदू, सचिव शक्ति जयसवाल,महेंद्र शुक्ला, अनिल मिश्रा, शिवांशु तिवारी,अजय मिश्रा, मौजूद रहे
