Ayodhya News : सपा छोड़कर भाजपा क्यों ज्वाइन करने वाले हैं शिवपाल यादव, योगी सरकार की मंत्री ने बताई वजह

Spread the love

UP Poltics News : उत्तर प्रदेश की योगी सरकार की राज्य मंत्री विजय लक्ष्मी गौतम ने समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता व पूर्व मंत्री शिवपाल सिंह यादव के भाजपा ज्वाइन करने को लेकर चल रही अटकलों की लगभग पुष्ट करते हुए कहा कि इस बारे में कोई भी फैसला पार्टी का शीर्ष नेतृत्व करेगा। इस मौके पर उन्होंने शिवपाल यादव के समाजवादी पार्टी छोड़ने की वजह भी बताई है और कहा कि भारतीय जनता पार्टी में अगर कोई आता है तो वह पार्टी की रीति नीति से प्रभावित होकर आ रहा है।

प्रदेश सरकार के ग्रामीण विकास राज्य मंत्री विजय लक्ष्मी गौतम शुक्रवार को अयोध्या पहुंचे तो भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं और विभाग के अधिकारियों ने उनका जोरदार स्वागत किया। अयोध्या सर्किट हाउस में उन्हें प्रादेशिक रक्षा दल के सिपाहियों की ओर से गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। अयोध्या में उन्होंने विभागीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक में हिस्सा लेने के अलावा जय गणेश महिला महाविद्यालय में आयोजित एक कार्यक्रम में लाभार्थियों को स्मार्टफोन वितरित किया।

अयोध्या पहुंची योगी सरकार की राज्य मंत्री ने मीडिया के सवालों के जवाब में कहा कि समाजवादी पार्टी के नेता शिवपाल यादव अगर भारतीय जनता पार्टी ज्वाइन करना चाहते हैं तो इसका फैसला पार्टी का शीर्ष नेतृत्व करेगा लेकिन जहां तक शिवपाल यादव के भाजपा में आने का सवाल है तो अगर कोई दूसरे दल को छोड़कर भाजपा में आ रहा है तो इससे एक बात साफ हो जाती है कि दूसरे राजनीतिक दल में कोई बड़ी कमी है जिसकी वजह से समाज के उत्थान की राजनीति वहां रहकर संभव नहीं है। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी सबका साथ, सबका विश्वास ,सबका विकास के मूल मंत्र के साथ काम कर रही है। पार्टी का यह सिद्धांत दूसरे राजनीतिक दलों के नेताओं को भी पसंद आ रहा है, यही वजह है कि दूसरे राजनीतिक दल के बड़े नेता अपनी पार्टी को छोड़कर भाजपा का दामन थाम रहे हैं। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी का लक्ष्य केवल पार्टी के चंद नेताओं की महत्वाकांक्षा की पूर्ति करने तक ही सीमित रह गया है।

अयोध्या पहुंची ग्राम्य विकास राज्य मंत्री विजय लक्ष्मी गौतम ने अधिकारियों की कार्यशैली पर कहा कि अधिकारी कर्मचारी सभी सरकार के तंत्र का हिस्सा हैं। सभी अधिकारी कर्मचारी जानते हैं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लगातार 24 घंटे काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि अधिकारी भी यह बात जान रहे हैं और वह भी सरकार के साथ कदम से कदम मिलाते हुए उसी तरह काम कर रहे है।

मुख्यमंत्री के विभागीय कामकाज की समीक्षा का उदाहरण देते हुए उन्होंने कहा कि पिछले 10-15 दिन से लगातार विभागों का प्रजेंटेशन चल रहा है। 6-6, 7-7 घंटे बैठक हो रही है। उन्होंने बताया कि वह भी इन बैठकों में शामिल हुई हैं और अधिकारी भी लगातार काम कर रहे हैं। केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं को जमीनी धरातल पर साकार करने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में ठोस तरीके से काम किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.