Ayodhya News: समाजवादी पार्टी शिक्षक सभा का राष्ट्रीय सचिव राम बक्श यादव को बनाया गया है। सोमवार को समाजवादी पार्टी के जिला कार्यालय पहुंचे रामबक्श यादव का पार्टी पदाधिकारियों ने जोरदार स्वागत किया।

समाजवादी पार्टी गुलाबबाड़ी कार्यालय पर शिक्षक सभा के राष्ट्रीय सचिव बनने पर राम बक्श यादव का हुआ भव्य स्वागत स्वागत कार्यक्रम की अध्यक्षता समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष गंगा सिंह यादव व संचालन जिला महासचिव डा घनश्याम यादव ने किया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश शासन के पूर्व मंत्री तेजनारायण पांण्डेय पवन रहे पूर्व मन्त्री ने माला पहना कर के स्वागत किया और मिठाई भी खिलाई। सपा प्रवक्ता चौधरी बलराम यादव ने बताया कि स्वागत करने वालों में समाजवादी पार्टी के जिला उपाध्यक्ष बाबूराम गौड़ , महानगर अध्यक्ष श्यामकृण्ण श्रीवास्तव, महानगर महासचिव हमीद जाफर मीसम,जिले के यूवजनसभा के राष्ट्रीय सचिव शैलेंद्र यादव ,शिक्षक सभा के जिलाध्यक्ष दान बहादुर सिंह, जिला महासचिव डॉ घनश्याम यादव जिला सचिव बालकृष्ण मिश्र ,स्वाभिमान संस्थान के अध्यक्ष राम लखन यादव, महामंत्री आर जे यादव ,वरिष्ठ उपाध्यक्ष वरिष्ठ डॉ आर के यादव, प्रभारी प्रमोद यादव व्यापार प्रकोष्ठ के अध्यक्ष राम सजीवन यादव ,सैनिक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष भीष्म, डॉ आर यादव, वरिष्ठ मीडिया प्रभारी कन्हैया यादव ,साकेत महाविद्यालय के पूर्व महामंत्री अवधेश यादव, पार्षद राम भवन यादव, पार्षद हाजी असद अहमद लक्ष्मण कनौजिया ,पार्षद राम अजोर यादव ,आनंद यादव, जितेंद्र यादव ,पार्षद जिला प्रवक्ता चौधरी बलराम यादव महानगर प्रवक्ता,राकेश यादव, नगर महानगर उपाध्यक्ष श्री चंद यादव ,व्यापारी नेता नंदकुमार नंदू, जिला उपाध्यक्ष मनोज जयसवाल, महंत रामदास, सामाजिक कार्यकर्ता श्रवण पांडे,लल्ला यादव, कुलदीप तिवारी आदि कार्यकर्ताओं ने बड़े गर्मजोशी से स्वागत किया ।

पूर्व मंत्री तेज नारायण पाण्डेय ने इस मौके पर कहा कि राम बक्श यादव के राष्ट्रीय सचिव बनने पर समाजवादी पार्टी को मजबूती मिलेगी। अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का आभार प्रकट करता हूं कि ऐसे कर्मठ, संघर्षशील व्यक्ति को राष्ट्रीय सचिव बनाकर अयोध्या विधानसभा का सम्मान बढ़ाया है । शिक्षक सभा के राष्ट्रीय सचिव राम बक्श यादव ने कहा कि आप लोगों ने जो हमारा स्वागत किया है मैं आप सबका हृदय की गहराइयों से हार्दिक स्वागत अभिनंदन करता हूं आप सब से निवेदन करता हूं उत्तर प्रदेश में जो विधानसभाओं का चुनाव चल रहा है इसमें समाजवादी पार्टी के उम्मीदवारों को भारी मतों से विजई बनावे ।अयोध्या विधानसभा से तेजनारायण पाण्डेय पवन को विजय दिलाकर के उत्तर प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को जब तक नहीं बना देंगे तब तक हम लोग चैन से नहीं बैठेंगे ।