Ayodhya : लड्डू खाने -खिलाने के तो आपने कई किस्से सुने होंगे। किसी खास उपलब्धि पर या कोई दीक्षित वस्त्र मिल जाने पर लोग खुश होकर लड्डू खाते और खिलाते हैं लेकिन मंगलवार को अयोध्या के बीकापुर में लोगों को लड्डू खाने का जो मौका मिला उसे वह जीवन भर नहीं भूल पाएंगे। इसकी एक वजह यह भी है कि लोगों को यह लड्डू खाने का मौका समाजवादी पार्टी के नेता पंडित समरजीत से मिला है। जिनकी पार्टी की अभी उत्तर प्रदेश में सरकार है और ना बीकापुर से उन्होंने कोई चुनाव जीता है लेकिन फिर भी वह लोगों को लड्डू खिला रहे हैं और लोग खुशी खुशी उनके हाथ से लड्डू खा रहे हैं।

दरअसल पूरा मामला बीकापुर सड़कों की बदहाली से जुड़ा हुआ है। उत्तर प्रदेश में 5 साल तक भाजपा की सरकार रही है और अब एक बार फिर भाजपा ने जोरदार जीत दर्ज कराई है। बीकापुर विधानसभा सीट से भाजपा के विधायक को जीत मिली है। इसके बावजूद बीकापुर की सड़कें बदहाल हालत में हैं। लोगों को गड्ढा युक्त सड़कों से होकर आना जाना पड़ रहा है। जबकि उत्तर प्रदेश की योगी सरकार पिछले 5 साल से गड्ढा मुक्त सड़कों का दावा करते चली आ रही है। योगी सरकार के इसी दावे का मजाक उड़ाते हुए समाजवादी पार्टी के नेता पंडित समरजीत ने मंगलवार को बीकापुर में आते जाते लोगों को लड्डू खिलाकर सरकार के कामकाज के शैली पर करारा व्यंग्य किया है।

सपा नेता पंडित समरजीत ने बताया कि बीकापुर क्षेत्र के पिपरी जलालपुर मार्ग से चनहा चौराहा सड़क पर दशरथपुर चौराहे पर उन्होंने लोगों को लड्डू बांटा है । बड़े-बड़े गड्ढों के बीच से आ जा रहे वाहन चालको तथा राहगीरों को लड्डू खिलाकर योगी सरकार को बधाई व शुभकामनाएं दी है। योगी सरकार के कामकाज की ओर ध्यान आकर्षित करने का उनका यह प्रयास लोगों को पसंद भी आया है क्योंकि उन्होंने सकारात्मक तरीके से अपनी बात लोगों तक पहुंचाई है। मुंह मीठा कर लोगों को बताया कि किस तरह सरकार उनके साथ खिलवाड़ कर रही है। उनके अधिकारों का हनन हो रहा है उन्हें गड्ढा युक्त सड़कों पर जान जोखिम में लेकर चलना पड़ रहा है लेकिन सरकार और शासन में बैठे लोगों को इसकी परवाह नहीं है।

पंडित समरजीत ने कहा- गड्ढा मुक्त का दावा करने वाली भाजपा सरकार जनता को केवल दिखा रही है मुंगेरीलाल के सपने। जहां एक तरफ डीजल पेट्रोल की महंगाई से वाहन चालक तथा जनता त्रस्त है, वहीं दूसरी तरफ सड़कों की दयनीय स्थिति से वाहन अधिक ईंधन खा रहे हैं दोनों तरफ की मार उत्तर प्रदेश की गरीब जनता को झेलनी पड़ रही है। ऊपर से रोड टैक्स टोल टैक्स वसूल कर सरकार भर रही है अपना खजाना।सड़कों पर बड़े-बड़े गड्ढे होने की वजह प्रतिदिन दुर्घटनाएं होती रहती है जिससे तमाम लोगों की जानें भी जा रही हैं। हम उत्तर प्रदेश सरकार से मांग करते हैं कि बरसात के पहले उत्तर प्रदेश की सभी सड़कों के गड्ढों की भराई जल्द से जल्द कराई जाए। जिससे वाहन चालकों तथा राहगीरों को कठिनाई का सामना ना करना पड़े।