Ayodhya Samvad News Desk : समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव मैनपुरी की करहल सीट के साथ ही आजमगढ़ की मुबारकपुर विधानसभा सीट से भी चुनाव लड़ेंगे। पार्टी ने सोमवार को 24 प्रत्याशियों की नई सूची जारी की है हालांकि इसमें अयोध्या की बीकापुर और रुदौली सीट के प्रत्याशियों के नाम शामिल नहीं हैं। गोरखपुर शहर सीट पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मुकाबले में भाजपा के दिवंगत नेता योगेश शुक्ल की पत्नी सभावती शुक्ला को उतारा है।

समाजवादी पार्टी ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के लिए 24 प्रत्याशियों की नई सूची जारी की है इसमें पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का नाम भी शामिल है वह आजमगढ़ के मुबारकपुर सीट से चुनाव लड़ेंगे। इससे पहले वह मैनपुरी की करहल सीट से नामांकन कर चुके हैं । समाजवादी पार्टी ने गोरखपुर सीट पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को घेरने के लिए भारतीय जनता पार्टी के दिवंगत नेता योगेश शुक्ल की पत्नी सभावती शुक्ला को मैदान में उतारा है । समाजवादी पार्टी ने गोंडा की मेहनौन सीट पर नंदिता शुक्ला को उतारा है जो भारतीय जनता पार्टी के बड़े नेता घनश्याम शुक्ल पत्नी हैं। घनश्याम शुक्ल की गोंडा की राजनीतिक अदावत में हत्या हुई थी। उनके समर्थकों का मानना है कि भारतीय जनता पार्टी ने गोंडा की राजनीति में घनश्याम शुक्ल की हत्या की साजिश करने वाले लोगों को ही अपनी पार्टी का नेता बना लिया है। ऐसे में नंदिता शुक्ला को समाजवादी पार्टी की ओर से प्रत्याशी बनाया जाना बेहद चौंकाने वाला है। समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव का यह दांव गोंडा की राजनीति में महत्वपूर्ण कदम साबित हो सकता है।
समाजवादी पार्टी ने जिन 24 विधान सभा सीटों पर प्रत्याशियों का ऐलान किया है उसमें प्रतापगढ़ की विश्वनाथ गंज सीट पर सौरभ सिंह रानीगंज सीट पर आरके वर्मा इलाहाबाद के फाफामऊ सीट पर अंसार अहमद गोंडा की मेहनौन सीट पर नंदिता शुक्ला तरबगंज में राम भजन चौबे मनकापुर से रमेश चंद्र गौतम, गौरा सीट पर संजय कुमार बस्ती जिले की हरैया सीट पर त्रयम्बक पाठक संत कबीर नगर की मेहदावल सीट पर जय राम पांडे खलीलाबाद सीट पर अब्दुल कलाम महाराजगंज जिले की नौतनवा सीट पर कुंवर कौशल सिंह सिसवा सीट पर सुशील टेबरीवाल पनियरा सीट पर कृष्ण भान सिंह सैंथवार गोरखपुर शहर सीट पर श्रीमती सुभावती शुक्ला कुशीनगर की पडरौना सीट पर विक्रमा यादव देवरिया की रुद्रपुर सीट पर प्रदीप यादव आजमगढ़ की सगड़ी सीट पर एचएन पटेल मुबारकपुर सीट पर अखिलेश यादव मऊ जिले की मोहम्मदाबाद गोहना सीट पर बैजनाथ पासवान बलिया जिले की बलिया नगर सीट पर नारद राय जौनपुर की मड़ियाहूं सीट पर सुषमा पटेल वाराणसी की वाराणसी दक्षिण सीट पर किशन दीक्षित सेवापुरी सीट पर सुरेंद्र सिंह पटेल और मिर्जापुर की छानबे सीट पर क्रीति कोल को टिकट दिया है।

