Ayodhya News : सपा ने अयोध्या में विधान परिषद चुनाव की विधायकों को सौंपी जिम्मेदारी, विधानसभा चुनाव के प्रत्याशियों को भी बनाया प्रभारी

Spread the love

अयोध्या । उत्तर प्रदेश विधान परिषद के लिए स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्रों से होने वाले चुनाव में फैजाबाद अंबेडकर नगर सीट पर समाजवादी पार्टी ने अयोध्या जिले में विधानसभा वार प्रभारी तैनात कर दिए हैं। पार्टी प्रत्याशी को चुनाव जिताने की जिम्मेदारी इन्हीं प्रभारियों पर है ।इनमें विधानसभा चुनाव लड़ चुके नेताओं का नाम भी शामिल है।

समाजवादी पार्टी ने फैजाबाद अंबेडकरनगर स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्र का चुनाव जीतने के लिए विधानसभा वार पार्टी नेताओं को जिम्मेदारी सौंप दी है । सपा जिला अध्यक्ष गंगा सिंह यादव ने बताया कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव और प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल के निर्देश पर उन्होंने यह व्यवस्था बनाई है। सभी प्रभारी गण अपने-अपने विधानसभा क्षेत्र में आवश्यकतानुसार संचालन समिति का गठन करेंगे । विधानसभा वार सपा की ओर से बनाए गए प्रभारियों में मिल्कीपुर विधानसभा विधायक पूर्व मंत्री अवधेश प्रसाद गोसाईगंज विधानसभा विधायक अभय सिंह और अयोध्या विधानसभा पूर्व मंत्री तेज नारायण पांडे पवन रुदौली विधानसभा पूर्व मंत्री आनंद सेन यादव बीकापुर विधानसभा हाजी फिरोज खान गब्बर शामिल हैं ।

गंगा सिंह यादव जिला अध्यक्ष समाजवादी पार्टी @ayodhyasamvad.com

सपा जिला अध्यक्ष गंगा सिंह यादव ने पार्टी के सभी पदाधिकारी से विधान परिषद के प्रत्याशी हीरालाल यादव को जिताने के लिए ग्राम प्रधान क्षेत्र पंचायत सदस्य जिला पंचायत सदस्य व सभासद पार्षद से मिलकर प्रत्याशी को जिताने के लिए समर्थन मांगने का आग्रह किया । उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी को बड़े पैमाने पर आम जनता पसंद कर रही है इसका फायदा विधान परिषद चुनाव में भी मिलेगा।

लोहिया जयंती पर विचार गोष्ठी बुधवार को


सपा जिला प्रवक्ता चौधरी बलराम यादव ने बताया कि 23 मार्च को महान समाजवादी चिंतक डॉ राम मनोहर लोहिया का 112 जन्मदिन पार्टी कार्यालय गुलाब बाड़ी पर मनाया जाएगा प्रातः 9:00 बजे चौक स्थित लोहिया जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया जाएगा । तदुपरांत 12:00 बजे पार्टी कार्यालय पर लोहिया के विचार आज के संदर्भ में विषय पर गोष्ठी होगी । 24 मार्च को समाजवादी पार्टी कार्यालय लोहिया भवन गुलाब बाड़ी पर नवनिर्वाचित विधायकों का स्वागत किया जाएगा और विधान परिषद के प्रत्याशी हीरालाल यादव को जिताने की रणनीति पर विचार किया जाएगा ।पार्टी के सभी कार्यकर्ता नेता पदाधिकारी उक्त कार्यक्रमों में अपनी उपस्थिति सुनिश्चित करें ।

Leave a Reply

Your email address will not be published.