अयोध्या। विधान परिषद स्थानीय प्राधिकार निर्वाचन क्षेत्र चुनाव में समाजवादी पार्टी ने अपनी पूरी ताकत लगा दी है। विधानसभा वार मतों को सुनिश्चित करने के लिए पहले पार्टी ने विधानसभा चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों और जीते विधायकों को प्रभारी बनाया अब अंबेडकर नगर और अयोध्या जिले के अलग-अलग प्रभारी घोषित करने के साथ ही दोनों जिलों का प्रभारी पूर्व मंत्री अवधेश प्रसाद को बनाया है।


समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष गंगा सिंह यादव के अनुसार समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से हरी झंडी मिलने के बाद समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल के निर्देश पर चुनाव संचालन टीम प्रभारी तय किए गए हैं। फैजाबाद निर्वाचन क्षेत्र के प्रभारी पद पर सपा के राष्ट्रीय महासचिव पूर्व मंत्री , विधायक अवधेश प्रसाद , फैजाबाद जनपद के लिए पूर्व एमएलसी विशाल वर्मा व अंबेडकर नगर जिले का प्रभारी समाजवादी पार्टी प्रदेश उपाध्यक्ष पूर्व विधायक जय शंकर पांडे को बनाया गया है। सपा जिला अध्यक्ष गंगा सिंह यादव ने कहा कि एमएलसी चुनाव सपा प्रत्याशी हीरालाल यादव की ऐतिहासिक जीत होगी । सपा सरकार में पंचायती व्यवस्था को मजबूत किया गया था । फैजाबाद अंबेडकरनगर में एमएलसी मतदाता सूची में सर्वाधिक सपा समर्थित मतदाता है जिससे चुनाव में सपा की जीत सुनिश्चित है इस अवसर पर मुख्य रूप से सपा जिला प्रवक्ता चौधरी बलराम यादव पार्षद हाजी असद अहमद सचिव अंसार अहमद बब्बन बृजेश सिंह चौहान रमेश यादव आदि लोग मौजूद रहे ।

विधानसभा वार प्रभारी भी तय किए हैं सपा ने
विधानसभा चुनाव के लिए इससे पहले समाजवादी पार्टी ने विधानसभा क्षेत्रवार भी प्रभारी तैनात किए हैं। अयोध्या जिले की पांचों विधानसभा सीट पर पार्टी ने अपने चुनाव लड़ने वाले नेताओं को प्रभारी बनाया है जिनमें गोसाईगंज सीट से विधायक अभय सिंह मिल्कीपुर सीट से विधायक अवधेश प्रसाद जबकि अयोध्या सीट पर पूर्व मंत्री तेज नारायण पांडे पवन बीकापुर सीट पर फिरोज खान गब्बर और रुदौली से पर पूर्व मंत्री आनंद सेन को जिम्मेदारी दी गई है।