Ayodhya News : अयोध्या के पेट्रोल पंप पर बांटी गई मिठाई, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बधाई देने की यह है वजह

Spread the love

Ayodhya News : अयोध्या के पेट्रोल पंपों पर रविवार को पेट्रोल डीजल खरीदने पहुंचे लोग इस दिन को शायद ही भूल पाएंगे। पेट्रोल – डीजल खरीदने के साथ-साथ लोगों को खाने के लिए मिठाई भी मिली। समाजवादी पार्टी के दिव्यांग नेता पंडित समरजीत ने इस मौके पर लोगों को मिठाई खिलाई और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बधाई दी।

पेट्रोल पंप पर लोगों का मुंह मीठा कराते हुए समाजवादी पार्टी के नेता पंडित समरजीत photo @ayodhyasamvad.com

अयोध्या के पेट्रोल पंप पर रविवार को पेट्रोल ₹103. 68 पैसे प्रति लीटर बेचा गया। पिछले कई दिनों से पेट्रोल डीजल के मूल्यों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। अब तक 10 बार से ज्यादा दाम बढ़ाए गए हैं। लिहाजा पेट्रोल का मूल्य शतक पार कर गया है। समाजवादी पार्टी के दिव्यांग नेता पंडित समरजीत ने इस मौके पर पेट्रोल पंपों पर पहुंचकर पेट्रोल डीजल के बढ़े दामों को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बधाई दी और लोगों को मिठाई खिलाकर इस मौके को सेलिब्रेट करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नीतियों से लगातार पेट्रोल डीजल के दाम बढ़ रहे हैं। देश में महंगाई ने पिछले 70 सालों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। इसके लिए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बधाई दी जानी चाहिए कि वह देश का ऐसा विकास कर रहे हैं जिसमें लोगों के मुंह से निवाला छीना जा रहा है।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इसलिए भी बधाई दी जानी चाहिए कि उन्होंने अपने पीछे अंध भक्तों के ऐसी फौज खड़ी कर ली है जो उनके हर गलत काम पर जय जयकार के नारे लगाती है। ऐसे लोगों को अपने पड़ोस में बुझने वाले चूल्हे की परवाह नहीं है। बेरोजगार भाई-बहनों की चिंता नहीं है। केवल राष्ट्रवाद के नाम पर खोखले विकास का समर्थन किया जा रहा है।

पेट्रोल डीजल मूल्य वृद्धि के विरोध में मीडिया को जानकारी देते हुए पंडित समरजीत photo @ayodhyasamvad.com

सपा नेता ने कहा कि जिस तेजी के साथ महंगाई बढ़ रही है उस तेजी के साथ न तो किसान की फसल का दाम बढ़ा है, ना मजदूर की मजदूरी बड़ी है। निजी कंपनियों में काम करने वाले लोगों की भी तनख्वाह नहीं बढ़ी है। ऐसे में कहा जा सकता है कि केवल भाजपा समर्थक खास लोगों को गुप्त तरीके से आर्थिक मदद मिल रही है। उन्हें बढ़ती महंगाई से फर्क नहीं पड़ता क्योंकि भाजपा सरकार में खास लोगों की अलग से कमाई कराई जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.