अयोध्या। रुदौली तहसील के सैदपुर ग्रामसभा के करौंदी में अग्निकांड से प्रभावित गांव वालों की सहायता करने के लिए समाजवादी पार्टी के नेता एहसान मोहम्मद अली और खुश चौधरी शहर यार गांव में पहुंचे । उन्होंने अग्निकांड में प्रभावित लोगों से मिल कर सहानुभूति जताते हुए हर पीड़ित परिवार को खाद्य सामग्री उपलब्ध कराई।
राहत सामग्री मेंआटा ,दाल ,चावल ,तेल,सब्ज़ी आदि के साथ ही कपड़ों कि व्यवस्था कराई गई।
चौधरी शहरयार ने कहा की इस दुःख की घड़ी में उनको पीड़ितों के साथ हृदय से सहानुभूति है।उन्होंने कहा प्रशासनिक लापवरवाही पर कहा कि यदि दमकल समय से पहुँचती तो बड़े नुक़सान से बचाया जा सकता था । उन्होंने आश्वस्त कराया की वे पीड़ितों के लिए उनकी सेवा के लिए भविष्य में भी हमेशा उपलब्ध रहेंगे।उनका प्रयास रहेगा की जल्द ही सरकारी सहायता अनुदान राशि पीड़ितों को मिले जिसके लिए सम्बंधित अधिकारियों से बात करेंगे।
इस अवसर पर विधान सभा अध्यक्ष छोटे लाल यादव,पूर्व ज़िला पंचायत सदस्य मुन्ने खान,सभासद मो.इद्रीस,परवेज़ अहमद,मुश्ताक़ खान,आदि उपस्तिथ थे।