Ayodhya News : समाजवादी पार्टी के अयोध्या विधानसभा सीट से प्रत्याशी पूर्व मंत्री तेज नारायण पांडे पवन बृहस्पतिवार को समाजवादी पार्टी के जिला कार्यालय पर आयोजित बैठक में कार्यकर्ताओं के बीच पहुंचे और सभी का चुनाव में सहयोग व संघर्ष के लिए आभार ज्ञापित किया. उन्होंने इस मौके पर कहा कि उत्तर प्रदेश में सपा की सरकार बनने जा रही है और कार्यकर्ताओं की मेहनत से पार्टी नेता अखिलेश यादव मुख्यमंत्री बनने जा रहे हैं.
समाजवादी पार्टी महानगर कार्यालय पर बैठक कर कार्यकर्ताओ का आभार जताया गया जिसकी अध्यक्षता महानगर अध्यक्ष श्याम कृष्ण श्रीवास्तव व संचालन महासचिव हामिद जाफर मीसम ने किया । सभा में मुख्य रूप से अयोध्या विधानसभा के प्रत्याशी पूर्व मंत्री तेज नारायण पांडे उपस्थित रहे सभा को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री ने आए हुए सभी नेताओं कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों को धन्यवाद देते हुए कहा आप लोगों की मेहनत और लगन की वजह से आने वाली 10 मार्च को अयोध्या विधानसभा से निश्चित ही साइकिल का परचम लहराएगा.

महानगर अध्यक्ष श्याम कृष्ण श्रीवास्तव ने कहा अयोध्या की जनमानस का जिस तरह से रुझान समाजवादी पार्टी के पक्ष का आ रहा है वो पार्टी के एक एक कार्यकर्ताओ व नेताओं की मेहनत का नतीजा है, आप सभी को विश्वास दिलाते हैं आप के सम्मान में किसी प्रकार की कमी नहीं रहेगी महानगर प्रवक्ता राकेश यादव ने बताया सभा में मुख्य रूप से महानगर अध्यक्ष श्याम कृष्ण श्रीवास्तव, महासचिव हामिद जाफर मीसम उपाध्यक्ष श्री चंद यादव पार्षद हाजी असद, राम अचल यादव, पूर्व प्रदेश सचिव मोहम्मद हलीम पप्पू जिला उपाध्यक्ष मनोज जायसवाल सचिव शक्ति जयसवाल राजीव त्रिपाठी ,नरेश जयसवाल, विशाल मणि यादव रिक्की नंद कुमार गुप्ता नंदू,महिला महानगर अध्यक्ष सरोज यादव महासचिव अपर्णा जसवाल, मुस्कान सावलानी, रीता राही, पार्षद उमेश यादव, महेंद्र शुक्ला, राम अजोर यादव, जगत नारायण यादव, राम भवन यादव, बाबू भाई डॉ घनश्याम यादव, मुकेश यादव,विजय यादव बद्री त्रिपाठी पीके तिवारी ,नीटू यादव, जगन्नाथ यादव मंसूर प्रधान, आभास कृष्ण यादव कान्हा, राजेश कोरी, संजीत सिंह आकिब खान इश्तियाक खान महमूद, सनी मिर्जा, विनोद कनौजिया राशिद सलीम घोसी युवजन सभा सारिक हुसैन , निशात अख्तर , नजीर इदरीसी इमरान खान, राजा अंसारी माजिद खान, करण यादव, आयुष, जितेंद्र, बृजेश चौहान आशुतोष संजय सोनकर, सारिक, प्रदीप यादव अमन सागर , शंकर जीत यादव अभिराम, रमेश यादव प्रदीप, सुशील पांडे आदि लोग मौजूद रहे
