अयोध्या . अयोध्या विधानसभा क्षेत्र से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी तेज नारायण पांडे पवन के पक्ष में जनसंपर्क करने के लिए बुधवार को मुलायम सिंह यादव यूथ ब्रिगेड के राष्ट्रीय सचिव फिरासत हुसैन गामा अयोध्या पहुंचे उन्होंने हवाई पट्टी घोसियाना जनौरा के क्षेत्रों में घर-घर जाकर लोगों से समाजवादी पार्टी प्रत्याशी के पक्ष में मतदान की अपील की.

मुलायम सिंह यादव यूथ ब्रिगेड के राष्ट्रीय सचिव फिरासत हुसैन गामा ने अल्पसंख्यक बस्तियों में जाकर लोगों से कहा कि वह उत्तर प्रदेश में अखिलेश यादव की दोबारा सरकार बनवाने के लिए समाजवादी पार्टी को मजबूत करें. उन्होंने समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की ओर से की गई घोषणाओं का जिक्र करते हुए लोगों से कहा कि सपा सरकार बनने पर 300 यूनिट बिजली फ्री मिलेगी. समाजवादी पेंशन योजना शुरू की जाएगी और युवाओं को पढ़ने के लिए लैपटॉप और मुफ्त स्मार्टफोन दिया जाएंगे. किसानों को सिंचाई के लिए मुफ्त बिजली मिलेगी. समाजवादी पार्टी की सरकार बनने पर प्रदेश कि जो विकास यात्रा अधूरी रह गई है वह पूरी होगी. जनसंपर्क अभियान में उनके साथ मुलायम सिंह यादव यूथ ब्रिगेड के जिलाध्यक्ष शोएब खान समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता मोहम्मद उस्मान मोहम्मद इमरान हाजी अब्दुल कयूम मोहम्मद इरशाद मोहम्मद जुनैद खान रवि आजाद मोहम्मद सलीम मोहम्मद जहीर मोहम्मद उस्मान मोहम्मद जमाल जितेंद्र पूर्व स्टेशन मास्टर हाजी जमाल आदि मौजूद रहे.