Ayodhya News : गैंगरेप पीड़िता का परिवार पहुंचा अखिलेश यादव से मिलने, भाजपा नेताओं पर नहीं रहा भरोसा

Spread the love

Ayodhya News : अयोध्या को शर्मसार करने वाले गैंग रेप मामले में बड़ा मोड़ आया है। भारतीय जनता पार्टी के नेताओं के वादे पूरे नहीं होने पर पीड़ित परिवार ने अब समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से मदद की गुहार लगाई है। अखिलेश यादव ने विधानसभा में मामला उठाने का भरोसा दिलाया है।

अयोध्या में हनुमानगढ़ी के पास 16 मार्च को 7 साल की मासूम बच्ची के साथ हुए गैंगरेप मामले में भारतीय जनता पार्टी के सांसद लल्लू सिंह स्थानीय विधायक वेद प्रकाश गुप्ता और मेयर ऋषिकेश उपाध्याय ने पीड़ित परिवार को भरोसा दिलाया था कि मामले में इंसाफ किया जाएगा। आरोपितों को बख्शा नहीं जाएगा लेकिन अब तक पुलिस कार्रवाई मैं खाना पूरी और शिथिलता देखते हुए पीड़ित परिवार निराश है। पीड़िता के बड़े पिता की सदमे में मौत हो चुकी है। भाजपा नेताओं के वादे खोखले निकलने के बाद अब पीड़ित परिवार ने समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव का दामन थामा है।

समाजवादी पार्टी प्रदेश मुख्यालय से मिली जानकारी के अनुसार पीड़ित बच्ची के चाचा और पिता ने बृहस्पतिवार को राजधानी लखनऊ में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से मुलाकात की है और अपना दर्द बताया है। पीड़ित परिवार ने बताया कि गैंगरेप का शिकार हुई बच्ची अभी सदमे में है और ट्रामा सेंटर में उसका इलाज हो रहा है घटना के बाद 15 दिन हो गए हैं लेकिन प्रशासन ने अब तक दुष्कर्म की घटना में शामिल सभी लोगों को गिरफ्तार नहीं किया है । पहले दिन एक आरोपी को पकड़ा है जबकि पीड़ित बच्ची ने बताया है कि 3 लोगों ने दुष्कर्म को अंजाम दिया है । सभी लोग उसे मार डालना चाहते थे इसके बावजूद अयोध्या पुलिस पूरे मामले में लीपापोती करने में लगी है ।

पीड़ित परिवार से मिलने के बाद अखिलेश यादव ने अपने बयान में कहा कि अयोध्या जैसे पवित्र धाम में ऐसी अपवित्र घटना होना दुःखद है और विचलित करने वाली है। पांच वर्ष की मासूम बच्ची मेडिकल कालेज लखनऊ में तड़प रही हैं पर शासन-प्रशासन संवेदनहीन बना हुआ है। अभियुक्त को बचाने में सरकार लगी हुई है। यह निंदनीय है। भाजपा जश्न मनाने में व्यस्त है।


  उन्होंने यह भी कहा कि भाजपा झूठ-फरेब की राजनीति करती है। बड़े जोरशोर से बेटी बचाओं-बेटी पढ़ाओं का नारा दिया गया लेकिन हकीकत यह है कि भाजपा राज में बेटियां सर्वाधिक दुराचार की शिकार हुई हैं। छेड़खानी से परेशान कई छात्राओं की पढ़ाई छूट गई और कुछ ने तो आत्महत्या तक कर ली। समाजवादी सरकार में महिलाओ की सुरक्षा और अपराध नियंत्रण के लिए 1090 वूमेन पावर लाइन सेवा शुरू की थी। उसे भी चौपट कर दिया गया।

विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव ने पीड़ित परिवार को न्याय दिए जाने की मांग करते हुए सरकार से एक करोड़ रूपए की आर्थिक मदद और आजीविका के लिए परिवार में एक व्यक्ति को सरकारी नौकरी दिए जाने की भी मांग की है। उन्होंने दोषियों की गिरफ्तारी और इलाज की सर्वोत्तम व्यवस्था किए जाने के लिए भी कहा। उन्होंने कहा कि वे इस मामले को विधानसभा में भी उठाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.