अयोध्या। समाजवादी पार्टी के अयोध्या विधानसभा क्षेत्र प्रत्याशी तेज नारायण पवन पांडे के चुनाव कार्यालय का रसूलाबाद में उद्घाटन पूर्व विधायक जय शंकर पांडे ने किया । उन्होंने समाजवादी पार्टी को दलित पिछड़ा गरीब मजदूर सभी वर्ग के हितेषी बताते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की पिछली सरकार में जो विकास कार्य शुरू कराए गए थे भाजपा सरकार ने उन्हीं विकास कार्यों पर अपना बोर्ड लगा दिया और उद्घाटन किए जा चुके प्रोजेक्ट का दोबारा से फीता काटकर उद्घाटन कर दिया । उन्होंने कहा कि विकास के एजेंडे पर फेल हो चुकी भाजपा अब धर्म और जाति का मुद्दा चुनाव में उछाल रही है।

रसूलाबाद और पूरा बाजार क्षेत्र का समाजवादी पार्टी कार्यालय शनिवार को पूरी तरह से शुरू हो गया। कार्यालय के उद्घाटन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि समाजवादी पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष पूर्व विधायक जय शंकर पांडे ने इस अवसर पर कहा कि समाजवादी पार्टी हमेशा गरीब मजदूर दलित किसान व्यापारी नौजवान अगड़े पिछड़े सहित सब के विकास के लिए काम किया है हमारे नेता अखिलेश यादव ने जो भी कार्य किया है उसी कार्य का फीता भाजपा सरकार कट रही है। कार्यक्रम में मौजूद अयोध्या विधानसभा प्रत्याशी पूर्व मंत्री तेज नारायण पांडे पवन ने कहा कि अखिलेश यादव की सरकार ने प्रदेश में जो विकास का कार्य किया है वह आज भी दिखाई दे रहा। प्रदेश में समाजवादी पार्टी की सरकार बनने के साथ ही प्रत्येक परिवार को 300 यूनिट बिजली फ्री मिलेगी और किसानों को सिंचाई के लिए बिजली का कोई बिल नहीं देना होगा । उन्होंने कहा कि बच्चों को निशुल्क शिक्षा गरीब महिलाओं को समाजवादी पेंशन ₹18000 वार्षिक नौजवानों को नौकरी और रोजगार का अवसर मिलेगा।
उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने 5 सालों तक प्रदेश की जनता को महंगाई भ्रष्टाचार गिरती कानून व्यवस्था से परेशान किया है । आम जनता के लिए महंगाई इस कदर बढ़ गई है की 2 जून की रोटी भी मिलना मुश्किल हो गया। प्रदेश की जनता इस बार विधानसभा चुनाव में अखिलेश यादव को दोबारा मुख्यमंत्री बनाने जा रही है। इससे प्रदेश को उन्नति और तरक्की के रास्ते पर ले जाने का मार्ग प्रशस्त होगा। सपा जिला प्रवक्ता चौधरी बलराम यादव ने बताया कि समाजवादी पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष पूर्व विधायक जय शंकर पांडे व पूर्व मंत्री प्रत्याशी अयोध्या तेज नारायण पांडे पवन के साथ आज विधानसभा क्षेत्र के रसूलाबाद व पूरा बाजार में कार्यालय उद्घाटन कार्यक्रम में समाजवादी पार्टी के सभी नेता कार्यकर्ता मौजूद रहे। सभी ने समाजवादी पार्टी को जिताने का संकल्प लिया।

इस अवसर पर मुख्य रूप से जिला उपाध्यक्ष मनोज जायसवाल विधानसभा अध्यक्ष शिव बरन यादव पप्पू ब्लॉक अध्यक्ष तरजीह गौड बंसी लाल यादव शंभूनाथ सिंह दीपू चौधरी बलराम यादव हरिशंकर तिवारी गंगाराम कनौजिया आशीष पांडे दीपू गयादीन यादव पंकज पांडे ललित यादव शैलेंद्र तिवारी दीपू तिवारी योगेश तिवारी जितेंद्र तिवारी रामचंद्र मौर्य शालिग्राम कनौजिया राजेंद्र गौड़ बाबूलाल राजभर शिवलाल निषाद राधे निषाद जावेद खान रजा अली राम जन्म वर्मा राम शंकर पटेल ओ पी वर्मा बृजेंद्र वर्मा गुरुदयाल पासवान नागेश्वर कोरी आदि लोग मौजूद रहे।