Ayodhya News : पूर्व मंत्री पवन पांडे ने पूछा – घर के बदले घर, दुकान के बदले दुकान का भाजपाई वादा क्या हुआ, सड़क चौड़ीकरण के बहाने प्रजा को खून के आंसू ना रुलाए भाजपा

Spread the love

Ayodhya News : धर्म नगरी अयोध्या में नया घाट से सहादतगंज तक सड़क चौड़ीकरण का जिन्न एक बार फिर बोतल से बाहर निकल आया है। शहर में लोगों के मकान – दुकान के ध्वस्तीकरण की तैयारी के बीच शनिवार को समाजवादी पार्टी के पूर्व राज्यमंत्री पवन पांडे ने भाजपा सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने मकान के बदले मकान और दुकान के बदले दुकान का विधानसभा चुनाव से पहले वादा किया था। भाजपा नेता बताएं कि उस वादे का क्या हुआ उन्होंने आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार अयोध्या की जनता को खून के आंसू रुला दे पर आमादा है।

पवन पांडे ने कहा कि भाजपा की भगवान श्री राम की पूजा तभी सार्थक होगी जब प्रजा के आंख में आंसू ना आए। उनके हाथ में कटोरा ना आए। पवन पांडे ने कहा कि सरकार अपना वादा निभाए।पूर्व डिप्टी सीएम डॉ दिनेश शर्मा ने विधानसभा चुनाव के पूर्व अयोध्या कर व्यापारियों से वादा किया था कि वे घर के बदले घर और दुकान के बदले दुकान देंगे।अगर सरकार वादा नहीं निभाती है तो यह भी भ्रष्टाचार होगा।उन्होंने कहा कि अगर शहर का घर व दुकान तोड़ा गया तो शहर का स्वरूप बदल जाएगा।लोग यहां तीन तीन चार चार पीढ़ियों से रह रहे हैं यह लोग कहां जाएंगे। व्यापारी कहां जाएंगे। सरकार इनको उचित मुआवजा दे। सरकार इनके दुकानों और घरों पर विचार करें।अपील करते हुए पवन पांडे कहा कि भाजपा सरकार जनता को रुलाए मत,जनता के व्यापार को चौपट न करें, जनता को सताए मत, उनके हाथ में कटोरा न दे।

दरअसल विकास की कड़ी में राज्य सरकार नया घाट से सआदतगंज लगभग 9 किलोमीटर सड़क का चौड़ीकरण करने जा रही है। जिसकी जद में दुकानें और मकाने आ रहे हैं जो तोड़े जाएंगे।जिसको लेकर समाजवादी पार्टी ने राज्य सरकार पर निशाना साधा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.