लखनऊ । समाजवादी पार्टी ने उत्तर प्रदेश विधान परिषद सदस्यों के स्थानीय प्राधिकारी चुनाव क्षेत्रों के लिए पार्टी प्रत्याशियों के नाम का ऐलान कर दिया है। बाराबंकी से राजेश यादव और फैजाबाद सीट से निवर्तमान एमएलसी हीरालाल यादव समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी होंगे।

समाजवादी पार्टी के प्रत्याशियों के चयन में पार्टी ने निवर्तमान विधान परिषद सदस्यों को भी मौका दिया है जिसमें बाराबंकी से राजेश यादव फैजाबाद से हीरालाल यादव आगरा फिरोजाबाद से दिलीप सिंह यादव लखनऊ उन्नाव से सुनील कुमार सिंह साजन बस्ती सिद्धार्थनगर से संतोष यादव सनी का नाम शामिल है। प्रत्याशियों की सूची इस प्रकार है। सपा ने अभी तक कुल 18 सीटों पर प्रत्याशियों के नाम का ऐलान किया है जबकि चुनाव 35 सीटों पर हो रहा है ऐसे में माना जा रहा है कि अगली सूची भी जल्द जारी होगी.
बाराबंकी से राजेश यादव समाजवादी पार्टी के एमएलसी प्रत्याशी
जौनपुर से मनोज कुमार समाजवादी पार्टी के एमएलसी प्रत्याशी
वाराणसी से उमेश कुमार समाजवादी पार्टी के एमएलसी प्रत्याशी
पीलीभीत शाहजहांपुर से अमित यादव समाजवादी पार्टी के एमएलसी प्रत्याशी
प्रतापगढ़ से विजय बहादुर यादव एमएलसी प्रत्याशी

आगरा फिरोजाबाद से दिलीप सिंह यादव समाजवादी पार्टी के एमएलसी प्रत्याशी
गोरखपुर महाराजगंज से रजनीश यादव को टिकट
झांसी जालौन ललितपुर से श्याम सुंदर सिंह को टिकट
लखनऊ उन्नाव से सुनील कुमार सिंह को टिकट
बस्ती सिद्धार्थनगर से संतोष यादव को टिकट
रायबरेली से वीरेंद्र शंकर सिंह को टिकट
फैजाबाद से हीरालाल यादव को टिकट
आजमगढ़ मऊ से राकेश कुमार यादव को टिकट
रामपुर बरेली से मसकूर अहमद को टिकट
1)बाराबंकी: राजेश कुमार यादव
2)इलाहाबाद: बासुदेव यादव
3)खीरी: अनुराग वर्मा
4)जौनपुर: मनोज कुमार
5)बस्ती, सिद्धार्थनगर: संतोष यादव
6)गोरखपुर, महाराजगंज: रजनीश यादव
7)झांसी, जालौन, ललितपुर: श्यामसुंदर सिंह
8)लखनऊ,उन्नाव: सुनील कुमार सिंह
9)रामपुर, बरेली: मशकूर अहमद
10)रायबरेली: वीरेंद्र शंकर सिंह
11)फैजाबाद: हीरालाल यादव
12)आजमगढ़, मऊ: राकेश कुमार यादव
13)मथुरा, एटा, मैनपुरी: उदयवीर सिंह
14)बहराइच: अमर यादव
15)वाराणसी: उमेश
16)पीलीभीत, शाहजहांपुर: अमित यादव
17)प्रतापगढ़: विजय बहादुर यादव
18)आगरा, फिरोजाबाद: दिलीप सिंह यादव