Lucknow ( ayodhya samvad news ) : समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और उत्तर प्रदेश विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष अहमद हसन अंसारी का शनिवार को लखनऊ में निधन हो गया. लखनऊ के डॉ राम मनोहर लोहिया चिकित्सा संस्थान में वह पिछले कई दिनों से भर्ती थे. उपचार के दौरान ही उन्होंने अंतिम सांस ली।

आईपीएस अधिकारी से राजनीति में कदम रखने वाले अहमद हसन फैजाबाद जिले के मूल निवासी हैं उनका घर जलालपुर क्षेत्र में है जो अब अंबेडकर नगर जिले में शामिल है। समाजवादी पार्टी के संस्थापक नेता मुलायम सिंह यादव की राजनीति से प्रभावित होकर उन्होंने राजनीति का क्षेत्र चुनाव और उत्तर प्रदेश की सपा सरकार में कई बार मंत्री रहे समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव की सरकार में वह स्वास्थ्य व चिकित्सा शिक्षा मंत्री रहे. विधान परिषद में उन्होंने अपनी सबसे लंबी पारी खेली। उन्हें 5 बार विधान परिषद सदस्य बनने का मौका मिला. समाजवादी पार्टी के सत्ता से बाहर होने के बाद से वह लगातार विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष का दायित्व संभाल रहे थे. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने उनके निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है।

