Ayodhya Election News : रुदौली और बीकापुर की सीट पर टिकट फाइनल करने में उलझे थे अखिलेश यादव, अब दोनों सीटों पर मतदाताओं को आ रहे हैं समझाने

Spread the love


अयोध्या। अयोध्या जिले की 2 विधानसभा सीटों पर प्रत्याशियों का नाम फाइनल करने में समाजवादी पार्टी नेतृत्व को दुविधा से गुजारना पड़ा अब उन्हीं सीटों पर मतदाताओं की दुविधा को दूर करने के लिए अखिलेश यादव अयोध्या के रुदौली कस्बे में आ रहे हैं। रविवार को वह रुदौली और बीकापुर सीट पर पार्टी प्रत्याशियों के पक्ष में जनसभा को संबोधित करेंगे।

रुदौली में प्रस्तावित चुनावी जनसभा स्थल पर पहुंचे समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष गंगा सिंह यादव व अन्य नेता। @ayodhyasamvad

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव की घोषणा से पहले समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के अयोध्या आने का कार्यक्रम था लेकिन एन वक्त पर वह टल गया। अब रविवार को वह अयोध्या जिले में तो आ रहे हैं लेकिन अयोध्या बाराबंकी जिले की सीमा पर स्थित रुदौली कस्बा में आयोजित जनसभा को संबोधित कर लौट जाएंगे। इसी जनसभा में बीकापुर सीट के लिए भी वह मतदाताओं का समर्थन मांगेंगे। रुदौली और बीकापुर सीट पर समाजवादी पार्टी के प्रत्याशियों का फैसला अंतिम वक्त में किया गया है। बीकापुर सीट पर पहले पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य के करीबी बलराम मौर्य ने अपना नामांकन भी कराया लेकिन ऐन वक्त पर फिरोज खान गब्बर को मैदान में उतार दिया गया। रुदौली सीट पर समाजवादी पार्टी ने अपने पुराने विधायक रुश्दी मियां को हटाकर पूर्व मंत्री आनंद सेन को मौका दिया है। रुश्दी मियां अब बहुजन समाज पार्टी से चुनाव लड़ रहे हैं। यही वजह है कि अखिलेश यादव को इन दोनों सीटों पर आकर मतदाताओं के बीच मौजूद दुविधा को खत्म करना है।

कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे पूर्व मंत्री आनंद सेन यादव @ayodhyasamvad

समाजवादी पार्टी के जिला प्रवक्ता चौधरी बलराम यादव से मिली जानकारी के अनुसार सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव रुदौली में समाजवादी पार्टी के रुदौली प्रत्याशी पूर्व मंत्री आनंद सेन यादव व बीकापुर विधानसभा से पार्टी के प्रत्याशी फिरोज खान गब्बर के समर्थन में संयुक्त रुप से एक जनसभा करेंगे। सूफियाना मोहल्ले में प्रस्तावित इस जनसभा की तैयारियों का जायजा लेने के लिए समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता व पदाधिकारी शनिवार को जनसभा स्थल पर पहुंचे। समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष गंगा सिंह यादव ने बताया कि पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की जनसभा के लिए तैयारियां पूरी कर ली गई है, समाजवादी पार्टी के प्रत्याशियों और कार्यकर्ताओं में उनके आगमन को लेकर जबरदस्त उत्साह है। कल पूर्व मुख्यमंत्री की जनसभा के बाद समाजवादी पार्टी के पक्ष में पांचों विधानसभाओं में एक लहर चलेगी जिसका फायदा पार्टी को मिलेगा। उन्होंने कहा कि इस बार समाजवादी पार्टी पांचो विधानसभा सीटों पर अपना परचम लहराएगी। सभा स्थल के निरीक्षण के दौरान प्रत्याशी व पूर्व मंत्री आनंद सेन यादव भी मौजूद थे। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी की पूरे प्रदेश में लहर चल रही है और यहां की भी सभी सीटों पर समाजवादी पार्टी की ही जीत होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published.