Ayodhya News : सिराथू चुनाव में संघर्ष कर रहे उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद की मदद करने अयोध्या के साधुओं का दल रवाना, श्री राम जन्मभूमि का प्रसाद व पावन रज बनेगी सहारा

Spread the love

Ayodhya Political News : सिराथू सीट पर संघर्ष कर रहे प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद की मदद करने के लिए अयोध्या के साधुओं का एक दल प्रयागराज के लिए रवाना हुआ है। साधुओं का यह दल अपने साथ अयोध्या के भगवान श्री राम जन्म भूमि मंदिर का प्रसाद और राम लला की पावन रज कण भी लेकर सिराथू जा रहा है।

अयोध्या के साधु संतों का एक दल मंगलवार को प्रयागराज के सिराथू के लिए रवाना हुआ है। हनुमानगढ़ी के पुजारी व रामकोट अयोध्या के पार्षद रमेश दास महाराज के साथ अयोध्या के साधुओं का जो दल सिराथू जा रहा है उसमें महंत रामदास जी महाराज सनकादिक आश्रम के अधिकारी,महतं धनुषधारी दास जी ,नागा अर्जुन दास जी महाराज,बाबा बृजेश दास जी, विहिप के शरद शर्मा , रामायणी सर्वेश शुक्ला ,राजा वर्मा आदि शामिल हैं। यह दल अपने साथ भगवान श्री राम जन्मभूमि मंदिर का प्रसाद और रामलला के चरणों की रज लेकर भी जा रहा है। अयोध्या विधानसभा क्षेत्र में विश्व हिंदू परिषद ने मतदाताओं के घर जाकर राम लला का प्रसाद और चरण रज बांटी है। अयोध्या में मिले सकारात्मक रुझान के बाद अब भाजपा नेता व प्रदेश सरकार के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के चुनाव क्षेत्र में भी इसे अभियान के तौर पर पूरा किया जाएगा।

सिराथू के लिए अयोध्या से रवाना हुआ साधु-संतों का दल। @ayodhyasamvad

इस दौरान मीडिया से बातचीत में संत दल की अगुवाई कर रहे स्थानीय पार्षद व हनुमानगढ़ी के पुजारी रमेश दास महाराज ने कहा कि प्रदेश में राष्ट्रवादी सरकार की पुनर्स्थापना आवश्यक है । उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य अपने बाल काल से ही राम भक्त हैं। चुनाव में उनको जीत मिलने निश्चित है ऐसे में अयोध्या के साधु संत भी वहां पहुंच कर प्रसाद वितरण कर लोगों के बीच यह संदेश पहुंचाने का काम करेंगे कि अयोध्या में भगवान राम का भव्य मंदिर बनने के लिए आवश्यक है कि देश और प्रदेश में राष्ट्रवादी सरकार की स्थापना हो। उन्होंने कहा जन-जन को जगाने के लिए संतो महंतों ने जिस प्रकार से पूर्व में अपना सद्प्रयास किया था ठीक उसी प्रकार से एक बार पुनः मठ मंदिरों से हम सबको निकलना ही होगा ।

Leave a Reply

Your email address will not be published.