अयोध्या। लखनऊ गोरखपुर हाईवे हादसों का हाईवे बनता जा रहा है। अयोध्या में शहर की सीमा पर स्थित मुमताज नगर फ्लाईओवर के पास एक निजी बस मंगलवार सुबह दुर्घटनाग्रस्त हो गई इस हादसे में 3 लोगों के मारे जाने की जानकारी मिल रही है जबकि 30 से ज्यादा घायल को जिला अस्पताल ले जाया गया है। गंभीर घायलों को लखनऊ ट्रामा सेंटर इलाज के लिए भेजा गया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ में हादसे में मारे गए लोगों के आश्रितों को दो – दो लाख रूपये की सरकारी सहायता देने का ऐलान किया है.

अयोध्या जिला अस्पताल से घायलों की तस्वीरें बयां कर रही हैं हादसे की भयावहता









लखनऊ अयोध्या हाईवे पर यह हादसा मंगलवार सुबह हुआ है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार निजी बस लखनऊ की ओर से फैजाबाद शहर की ओर जा रही थी। अयोध्या के कैंट थाना क्षेत्र के मुमताज नगर फ्लाईओवर के पास इसके पलटने से 3 यात्रियों की मौत हुई है। हालांकि पहले प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया था कि कम से कम 5 लोगों की मौत हुई है लेकिन जिला प्रशासन ने 3 लोगों के हादसे में मारे जाने की पुष्टि की है।
मृतक और गंभीर घायलों के नाम
हादसे में जान गंवाने वाले लोगों में रमेश पुत्र सूढ़हर उम्र 35 साल पोस्ट हरैया थाना जोगिया जिला सिद्धार्थ नगर।
जबकि एक 30 वर्षीय युवक की भी मौत हुई है उसे दुर्घटना स्थल से ही मृत अवस्था में जिला अस्पताल लाया गया है। इस युवक की उम्र लगभग 30 वर्ष है लेकिन अभी तक इस के नाम और पते की बारे में जानकारी नहीं मिल सकी है। 1 और 25 साल के युवक को दुर्घटना स्थल से मृत हालत में जिला अस्पताल लाया गया है इसकी भी नाम पते के बारे में कुछ जानकारी नहीं है।
हादसे में गंभीर तौर पर घायल हुए पंचम राम पुत्र धनराज उम्र 50 वर्ष निवासी पिपरपतिया सिद्धार्थनगर को इलाज के लिए लखनऊ ट्रामा सेंटर भेजा गया है।
अन्य घायलों के नाम इस प्रकार हैं प्रवीण कुमार पुत्र कारी लाल उम्र 26 वर्ष निवासी ग्राम जीवा पुलिस स्टेशन बांसी जिला सिद्धार्थ नगर अंशिका पुत्री कृष्णा डेढ़ साल शोहरतगढ़ सिद्धार्थनगर ऋषभ त्रिपाठी पुत्र अरविंद त्रिपाठी उम्र 22 साल निवासी पाला पुलिस स्टेशन पचरा सिद्धार्थनगर। अनीता पत्नी ओमप्रकाश उम्र 25 साल निवासी गायघाट सिद्धार्थनगर तारा देवी पत्नी रामबचन उम्र 36 साल निवासी परखोली सोनहा बस्ती ओम कुमार पुत्र रामकरण उम्र 11 साल निवासी परखोली सोनहा बस्ती। इन सभी घायलों का जिला अस्पताल में इलाज कराया जा रहा है।
ऋषि गुप्ता पुत्र रामचंद्र गुप्ता उम्र 20 वर्ष शिव नगर कॉलोनी पहाड़गंज अयोध्या कोतवाली भी हादसे में घायल हुए हैं इनका भी इलाज जिला अस्पताल में हो रहा है।
हादसा तब हुआ जब तेज रफ्तार बस ने ओवरटेक करने की कोशिश की और अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में 30 से ज्यादा यात्री गंभीर तौर पर घायल हुए हैं जिन्हें जिला अस्पताल अयोध्या में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। घायल यात्रियों ने बताया कि वह सभी दिल्ली से सिद्धार्थनगर जा रहे थे। निजी बस है जो दिल्ली से सिद्धार्थनगर लोगों को लाती ले जाती है।
हादसे पर मुख्यमंत्री ने जताया शोक, डीएम एसपी को भेजा मौके पर
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनपद अयोध्या क्षेत्र में हुए सड़क हादसे में दो लोगों की मृत्यु पर गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। मुख्यमंत्री ने डीएम और एसएसपी को तत्काल मौके पर भेज कर राहत और बचाव कार्य के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री ने दुर्घटना में घायल हुए लोगों का समुचित उपचार कराए जाने के निर्देश दिए हैं।

इससे पहले इस पिछले दिनों सहादतगंज पेट्रोल पंप के पास हाईवे पर एक ट्रक पलट गया था जिसमें स्कूल जा रही लड़कियों के ट्रक के नीचे दबने से मौत हो गई थी. इस भयावह हादसे के बाद भी नेशनल हाईवे अथॉरिटी ने हाईवे पर सुरक्षा को लेकर कोई इंतजाम नहीं किए.