Ayodhya Accident News : दोस्त की बारात से लौट रहे थे अंबेडकरनगर के पांच युवक, आधी रात गंगोली नहर में गिरी कार, मौके पर तीन की मौत

Spread the love

Ayodhya News : अयोध्या में बृहस्पतिवार की रात बड़ा हादसा हो गया। दोस्त की बारात में शामिल होने अंबेडकर नगर से अयोध्या आए पांच युवकों की कार आधी रात में शारदा सहायक नहर में गिर गई । इस दर्दनाक हादसे में तीन युवकों की मौत हो गई और दो गंभीर रूप से घायल हुए हैं। घायलों का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। मरने वाले व घायल सभी युवक अंबेडकरनगर जिले के हैं।

हादसे के बाद जिला अस्पताल में मौजूद पुलिसकर्मी

दिल दहला देने वाला हादसा थाना पूराकलंदर क्षेत्र का है। दर्दनाक हादसे में शादी समारोह में शामिल होने आए 5 लोगों में से तीन की दर्दनाक मौत हो गई है.जबकि दो की हालत गंभीर है उनका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। अयोध्या पुलिस के मुताबिक अंबेडकर नगर थाना इब्राहिमपुर ग्राम बैरमपुर इलफातगंज के रहने वाले एक ही गांव के 5 लोग अपनी निजी टोयोटा कार से थाना पूराकलंदर स्थित पूरे पहलवान का पुरवा में अपने दोस्त की बरात में शामिल होने आए थे । बारात में शाम की रस्म पूरी होने के बाद सभी लोग वापस अपने घर अंबेडकर नगर की ओर लौट रहे थे । लौटने के दौरान थाना पूराकंलदर क्षेत्र के गंगौली शारदा सहायक नहर में कार पलट गई । पुलिस का कहना है कि नहर के निकट जब कार पहुंची तो सामने से एक जानवर निकल कर सड़क पर आ गया। इससे कार अनियंत्रित होकर नहर में गिर गई। नहर में कार गिरने की आवाज सुनकर पास के गांव के लोग मौके पर पहुंचे। उन्होंने पुलिस को सूचना दी तो थाना पूराकलंदर की पुलिस ने कार में सवार 5 लोगों को बाहर निकाला। पुलिस ने कार में सवार सभी पांच लोगों को निकाल कर जिला अस्पताल पहुंचाया. अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने बताया कि 3 लोगों को मृत अवस्था में अस्पताल लाया गया है ।जिला अस्पताल में जांच के दौरान डॉक्टरों ने अतुल पांडे, श्रवण कुमार पांडे, रवि शंकर पांडे को मृत घोषित कर दिया.वही अन्य दो घायलों का इलाज जिला अस्पताल में किया जा रहा है। जिला अस्पताल में नगर कोतवाल देवेंद्र सिंह अपनी टीम के साथ मौजूद रहे।

घायलों का जिला अस्पताल में हो रहा है इलाज

नहर की टूटी रेलिंग बनी हादसे की वजह

घटनास्थल के पास के गांव में रहने वाले लोगों का कहना है कि नहर की रेलिंग पूरी तरह से टूटी हुई है। यहां पर सड़क का अंधा मोड़ भी है। इस कारण अक्सर इस स्थान पर दुर्घटनाएं होती रहती है. पहले भी कई गाड़ियां यहां इस नहर में गिर चुकी हैं. इस घटना में भी तेज रफ्तार कार अंधेरा होने के कारण मोड़ पर भ्रमित हो गई और इसी बीच किसी जानवर के सामने आने की बात भी सामने आ रही है। हादसे की सूचना मिलने के बाद अंबेडकरनगर के पीड़ित परिवारों में हाहाकार का माहौल है। सुबह पीड़ित परिवारों के सदस्य भी जिला अस्पताल पहुंच गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published.