Ayodhya News : राम मंदिर में लगेगी राम लला की नई भव्य मूर्ति, जानिए ट्रस्ट की क्या है तैयारी

Spread the love

Ayodhya News : अयोध्या में निर्माणाधीन भगवान श्री राम के मंदिर में रामलला की मौजूदा मूर्ति के स्थान पर नई भव्य मूर्ति लगाने की तैयारी है। श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की बैठक में इस पर गंभीरता से विचार विमर्श हुआ है। ट्रस्ट ने संतों की राय लेने का फैसला किया है कि भगवान राम लला की नई मूर्ति का निर्माण सफेद या काले पत्थर पर कराया जाए या मुक्तिनाथ के शालिग्राम का प्रयोग मूर्ति निर्माण में किया जाए। ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने बताया कि राम मंदिर परिसर में गणपति, माता सीता, महर्षि वाल्मीकि, जटायु, माता शबरी और निषादराज गुह की मूर्ति भी लगाई जाएगी।

श्री राम जन्मभूमि मंदिर में विराजमान रामलला

श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र न्यास की महत्वपूर्ण बैठक 3 दिन पहले अयोध्या में हुई है। इस बैठक में ट्रस्ट के सभी 15 सदस्यों में से 14 लोग शामिल हुए। ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास अस्वस्थ होने की वजह से बैठक में शामिल नहीं हो सके। ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने बताया कि रामलला के मंदिर परिसर में कौन-कौन सी जगह क्या-क्या बनाया जाएगा इस पर बैठक में विस्तार से चर्चा हुई है। उन्होंने कहा कि नए राम मंदिर में भगवान राम लला की नई मूर्ति लगाई जाएगी जिसका आकार मौजूदा मूर्ति से बड़ा होगा लेकिन छवि राम लला की ही होगी।

मीडिया के सवालों के जवाब में उन्होंने कहा कि अभी गर्भ ग्रह में जो मूर्ति रखी हुई है वह आकार में छोटी है और उसे उत्सव मूर्ति कहा जाता है जिसे एक स्थान से दूसरे स्थान लाया ले जाया जा सकता है। राम मंदिर में नई प्रस्तावित मूर्ति स्थाई होगी और विधिवत प्राण प्रतिष्ठा कर उसे गर्भगृह में स्थापित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि ट्रस्ट के सदस्यों ने नई मूर्ति के निर्माण के बारे में विचार किया है बैठक में तय किया गया कि संतों से राय लेकर अंतिम निर्णय लिया जाए की नई मूर्ति का निर्माण सफेद पत्थर पर कराया जाना चाहिए या काले पत्थर पर कराया जाए अथवा मुक्तिनाथ के शालिग्राम पर रामलला की मूर्ति बनाई जाए।

उनसे जब पूछा क्या थी गर्भ गृह में मौजूद राम लला की मूर्ति का क्या होगा तो उन्होंने कहा कि यह मूर्ति भी नई मूर्ति के साथ ही राम मंदिर में विराजमान रहेगी। ट्रस्ट के महासचिव ने बताया कि राम जन्मभूमि परिसर में रामलला के मंदिर के साथ ही महर्षि वाल्मीकि, माता शबरी, निषादराज गुह पक्षीराज जटायु, माता जानकी और गणपति बप्पा का मंदिर भी बनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि दिसंबर 2023 में राम मंदिर में भगवान रामलला की मूर्ति की स्थापना कर दी जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published.