अयोध्या। पंचकोसी परिक्रमा मार्ग पर राजघाट में स्थित श्री शिरडी साईं मंदिर का स्थापना दिवस समारोह राम नवमी के अवसर पर श्रद्धा व उल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर आयोजित तीन दिवसीय समारोह गत 7 अप्रैल से मंदिर में आयोजित किया जा रहा था।


साईं मंदिर के मुख्य अर्चक वाई सुंदर ने बताया कि इस अवसर पर तीन दिवसीय अखंड श्री साईं नाम संकीर्तन 7 अप्रैल से अनवरत चल रहा है। रविवार 10 अप्रैल को होने वाले मुख्य कार्यक्रम में प्रातः 6:30 बजे बाबा का अभिषेक भक्तों द्वारा किया गया और 8:00 बजे भगवान श्री राम के स्वरूप में बाबा की भव्य आरती की गयी। मध्यान्ह 12:00 बजे श्री साईं राम जन्मोत्सव एवं आरती का आयोजन हुआ।

उन्होंने बताया की सायंकाल 6:00 बजे धूप आरती एवं पालकी पूजन के बाद पालकी शोभायात्रा निकाली गयीग।अयोध्या नगर भ्रमण कर शोभा यात्रा के समापन के बाद आंध्र प्रदेश के बच्चों द्वारा नृत्य रूपक राम कथा का मनमोहक प्रदर्शन किया गया। नृत्य रूपक प्रदर्शन के बाद भजन संध्या भी आयोजित हुई। कार्यक्रम का समापन भव्य भंडारे में प्रसाद वितरण के साथ हुआ,जिसमें बडी संख्या में सांई भक्त शामिल हुए।
