Ayodhya News : रामनगर के हवाई कोठी के सामने वाला मार्ग की नई पहचान- मुखी भागूमल मार्ग, सिंधी सेंटर पंचायत के पूर्व मुखिया रहे हैं भागूमल

Spread the love

Ayodhya News : स्व भागूमल निडर व साहसी व्यक्ति थे और हमेशा न्याय की बात करते थे यह बाते मुख्य अतिथि के रुप मे पूज्य सिंधी सेन्ट्रल पंचायत के संरक्षक वरियल दास नानवानी ने कही ।

रामनगर कालोनी स्थित हवाई कोठी के सामने वाली गली का नाम मुखी भागूमल मार्ग रखा गया है मार्ग का लोकार्पण कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नानवानी ने शिलापट पर लगे परदे की डोरी को खीचकर किया। स्व भागूमल हवाई कोठी के मालिक रहे । वे सिंधी सेन्ट्रल पंचायत के मुखिया रहे,हवाई कोठी कई शहरो मे चर्चित है। उनका निधन 11जून 1992 मे हो गया था। लोकार्पण अवसर पर उनके दोनो पुत्र राजा हेमनानी व परसराम हेमनानी मौजूद थे।

इस अवसर पर सेन्ट्रल पंचायत के मुखिया ओमप्रकाश अंदानी,सिंधु सेवा समिति के अध्यक्ष मोहन मंध्यान,संत कंवरराम मिशन के अध्यक्ष राजकुमार जीवानी व भक्त प्रहलाद सेवा समिति के अध्यक्ष कन्हैया लाल सागर ने कहा कि स्व भागूमल संघर्षशील एवं कर्मठ व्यक्ति थे उप्र सिंधी युवा समाज के प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश ओमी,उप्र सिंधी अकादमी के पूर्व उपाध्यक्ष अमृत राजपाल ने कहा कि समाज के प्रति उनकी सच्ची निष्ठा व संघर्ष को भुलाया नही जा सकता है। आज भी लोग उनको याद करते है ।

मार्ग लोकार्पण कार्यक्रम में भीमनदास,जगदीश वाधवानी, राजकुमार मोटवानी, धर्मपाल रावलानी,रमेश मोटवानी,वेद प्रकाश राजपाल,जय प्रकाश क्षेत्रपाल, हरीश मंध्यान, अर्जुन वासवानी, नारायणदास, कैलाश साधवानी, ओम मोटवानी, दीपचंद, प्रीतम तलरेजा, सतराम दास,भोजराज साधवानी,प्रभु दास अंदानी, घनश्याम मंध्यान, हरीश बतरा,कमल कुमार आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.