University News : ताइक्वांडो की नेशनल लेवल की इंटर यूनिवर्सिटी प्रतियोगिता महिला वर्ग में अवध विश्वविद्यालय की श्रुति को तीसरा स्थान

Spread the love

Ayodhya News । डाॅ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय ( Dr Ram Manohar Lohia Avadh University ) की खिलाड़ी छात्रा श्रुति गुप्ता ने कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय कुरुक्षेत्र में आयोजित अखिल भारतीय अन्तर विश्वविद्यालय ताइक्वांडो प्रतियोगिता ( Inter University Taekwondo Championship ) के महिला वर्ग( women’s category ) में विश्वविद्यालय को कांस्य पदक ( Bronze Medal) दिलाया है।

जीत के मेडल के साथ ताइक्वांडो खिलाड़ी श्रुति गुप्ता

गुरुवार को ताइक्वांडो में क्योरगी स्पर्धा के 73 किलोग्राम भार वर्ग में श्रुति गुप्ता ( Shruti Gupta ) ने पहला कांस्य पदक हासिल किया। विश्वविद्यालय के कुलपति ने कांस्य पदक विजेता खिलाडी श्रुति गुप्ता को बधाई देते हुए कहा कि सभी खिलाड़ियों की मेहनत से विश्वविद्यालय को खेलकूद में एक नई पहचान मिली है। इनकी सफलता से राष्ट्रीय स्तर पर विश्वविद्यालय का नाम रोशन हो रहा है।

विश्वविद्यालय क्रीड़ा परिषद के उपाध्यक्ष प्रो. जसवंत सिंह एवं क्रीड़ा सचिव डॉ. आशीष प्रताप सिंह ने विजेता खिलाडी को बधाई देते हुए बताया कि यहां के खिलाड़ी अखिल भारतीय अन्तर विश्वविद्यालय प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन कर रहे है। आगे खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स का आयोजन कर्नाटक में होना है। इन खिलाड़ियों द्वारा शानदार प्रदर्शन की उम्मीद है। इस उपलब्धि पर वित्त अधिकारी प्रो. चयन कुमार मिश्रा, कुलसचिव उमानाथ, मुख्य कुलानुशासक प्रो. अजय प्रताप सिंह, प्रो. एस. एस. मिश्रा, प्रो. हिमांशु शेखर सिंह, प्रो. शैलेन्द्र कुमार वर्मा, साकेत के प्राचार्य डॉ. अभय कुमार सिंह, कुलपति ओ.एस.डी. डाॅ. शैलेन्द्र सिंह, डॉ. अनुराग पान्डेय,डॉ. प्रवीण सिंह, डॉ. पूनम जोशी, डॉ. अनिल मिश्रा, डॉ. अर्जुन सिंह, डॉ मुकेश वर्मा, डॉ. त्रिलोकी यादव, डॉ. मनीष सिंह ने खुशी जताते हुए खिलाड़ी को बधाई दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published.