Ayodhya News: दिसंबर 2023 तक तैयार होगा रामलला के मंदिर का गर्भगृह, 25000 तीर्थ यात्रियों का सुविधा केंद्र, ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय बोले- राम मंदिर परिसर में महर्षि वाल्मीकि, माता सीता, गोस्वामी तुलसीदास समेत अन्य विभूतियों को मिलेगा स्थान

Spread the love

मंदिर निर्माण समिति की 2 दिन चली बैठक मैं हुआ फैसला

भगवान गणेश का भी बनेगा मंदिर

Ayodhya News । अयोध्या में भगवान राम के मंदिर (Ram mandir) के साथ ही तीर्थयात्रियों के लिए यात्री सुविधा केंद्र भी बनेगा। केंद्र में 25 हजार तीर्थयात्रियों के सामान आदि रखने की सुविधा होगी। श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट (Sri Ram Janam Bhumi Tirth Kshetra Trust ) के महासचिव चंपत राय (Champat राय) ने बताया कि यात्री सुविधा केंद्र का निर्माण 70 एकड़ भूमि के अंदर ही होगा। साथ ही मंदिर परिसर में भगवान श्रीगणेश, माता सीता, महार्षि वाल्मीकि व जटायू के मंदिर भी बनेंगे।

श्रीराम मंदिर निर्माण समिति की बैठक रविवार शाम सर्किट हाउस में संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्र ने की। दूसरे दिन की बैठक सुबह 11 बजे शुरू हुई। दिन भर चले मंथन के बाद चंपत राय ने बताया कि मंदिर के साथ-साथ यात्री सुविधा केंद्र बनाने की सहमति बन गई है। मंदिर निर्माण के साथ-साथ 25 हजार तीर्थयात्रियों के लिए इस सेंटर का निर्माण किया जाएगा, जिसमें लोगों को बैग, मोबाइल, जूता-मोजा आदि सामान रखने की सुविधा मिलेगी। उन्होंने बताया कि जैसे कोई रेलवे स्टेशन से उतरा तो सामान रख सकता है।

चंपत राय ने बताया कि सड़क मार्ग से कोई आएगा तो नजदीकी जगह पर भी सुविधा केंद्र का निर्माण किया जाएगा। उन्होंने कहा कि महार्षि वाल्मीकि ने भगवान राम के जीवन को उभारा है इसलिए विचार किया जा रहा है कि परिसर के अंदर उनका भी एक मंदिर बने। साथ ही भगवान श्रीगणेश, माता सीता, माता शबरी व जटायू का भी एक मंदिर होना चाहिए। इस पर गहन मंथन चल रहा है। इस दौरान इंजीनियर ने कार्य की प्रगति पर समिति व ट्रस्ट के सदस्यों को अपनी रिपोर्ट दी। ट्रस्ट के सदस्य अनिल मिश्र, विमलेंद्र मोहन मिश्र व अन्य मौजूद रहे।

राज ठाकरे की यात्रा का किया समर्थन

महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के नेता राज ठाकरे की अयोध्या यात्रा पर पूछे गए सवाल के जवाब में बोले कि मैंने किसी को नहीं रोका । बैठक के बाद चंपत राय से पत्रकारों ने पूछा कि अयोध्या में महाराष्ट्र के नेता राज ठाकरे के आगमन को लेकर घमासान मचा हुआ है। कुछ लोग इसके सपोर्ट में खड़े हैं तो कुछ विरोध कर रहे हैं। इस पर चंपत राय ने कहा कि मैंने यहां आने से किसी को मना नहीं किया है। ठाकुर जी चाहते हैं कि हर कोई उनका दर्शन करे।

अब तक 40 प्रतिशत निर्माण कार्य पूरा


ट्रस्ट के सदस्य डॉ. अनिल मिश्रा ने बातचीत में बताया कि राम मंदिर में प्लिंथ का निर्माण जुलाई से पहले पूरा कर लिया जाएगा। साथ ही बारिश से पहले रिटेनिंग वाल का काम पूरा हो जाएगा, अभी इसका 40 प्रतिशत कम हो चुका है। मुख्य मंदिर गर्भगृह निर्माण को हर हाल में दिसंबर 2023 तक तैयार कर श्रीरामलला दर्शन शुरू किया जाएगा। सुरक्षा के लिए केंद्रीय गृह मंत्रालय ने अयोध्या में निमाणार्धीन राम मंदिर को व्यापक सुरक्षा सलाह के लिए सीआईएसएफ को तैनात किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.