Ayodhya News । बिहार के पूर्व डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे आज अयोध्या पहुंचे। उन्होंने सबसे पहले राम जन्मभूमि परिसर गए जहां विराजमान रामलला का दर्शन पूजन किया उसके बाद वह सिद्ध पीठ हनुमानगढ़ी गए जहां बजरंगबली से आशीर्वाद मांगा। अयोध्या में उन्होंने मीडिया से बातचीत में ज्ञानवापी मामले पर कहा कि जो साक्ष्य आ रहा है उसकी समीक्षा कोर्ट कर रहा है जनता उसको देख रही है हिंदू भी देख रहा है मुसलमान भी देख रहा है। दोनों पक्षों को अदालत का फैसला मानना चाहिए हालांकि उन्होंने ए आई एम आई एम के नेता असदुद्दीन ओवैसी को लेकर तीखा हमला बोला और कहा कि उन्हें भारत के मुसलमानों की चिंता करना छोड़ देना चाहिए क्योंकि उनके बयानों से मुसलमानों का नुकसान हो रहा है।
बिहार के पूर्व डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे ने कहा कि कोर्ट का जो भी आदेश आएगा उसको सभी लोग को मानना चाहिए राम जन्मभूमि फैसले का उदाहरण देते हुए गुप्तेश्वर पांडे ने कहा कि कोर्ट के आदेश से राम जन्म भूमि का फैसला आया शालीनता से दोनों पक्षों ने उसे स्वीकार किया इसे देखकर हमें हिंदुस्तानी होने पर गर्व होता है।
वही असदुद्दीन ओवैसी पर हमलावर होते हुए बिहार के पूर्व डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे ने कहा कि सोशल मीडिया पर कभी-कभी ओवैसी की बातें सुनता हूं तो मुझे लगता है हमारे मुस्लिम भाइयों का उनकी बातों से कल्याण नहीं हो रहा है और नुकसान ज्यादा हो रहा है इतना ही नहीं बिहार के पूर्व डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे असदुद्दीन ओवैसी को नसीहत देते हुए कहा कि बहुत अदब के साथ उन भाई जान को कहूंगा उनको बहुत सोचकर अपनी जुबान पर काबू कर के साक्ष्य के आधार पर बात करनी चाहिए ।

बिहार के पूर्व डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे ने कहा कि जो साक्ष्य आ रहे हैं उसकी समीक्षा कोर्ट करें मीडिया समीक्षा कर रही है जनता उसको देख रही है। हिंदू भी देख रहे हैं मुसलमान भी देख रहे हैं अब मैं यही कहूंगा कि दोनों तथस्ट हो जाएं अपना पुनग्रह छोड़ दें और साक्ष्यों की समीक्षा करें और कोर्ट के आदेश का पालन करें कोर्ट का जो आदेश उसको माने। गुप्तेश्वर पांडे ने कहा कि राम जन्म भूमि का मामला आया कोर्ट का आदेश आया इतनी शालीनता से दोनों पक्ष ने स्वीकार किया इसे देखकर हमें हिंदुस्तानी होने पर गर्व होता है। उसी तरह से मामला न्यायालय में है साक्ष्य के आधार पर निर्णय होगा और दोनों पक्ष उसको उदारता के साथ स्वीकार करें अगर स्वीकार करेंगे तो देश में कभी भी संप्रदायिक सौहार्द बिगड़ नहीं सकता और कोई भी पक्ष अगर अनुचित जिद पर अड़े गा तो इससे माहौल खराब होगा

वही गुप्तेश्वर पांडे ने कहा कि इतने बड़े आदमी का नाम ले लिया मैं तो तुच्छ आदमी हूं मैं तो भगवान का एक छोटा सा दास हूं अगर जनाब ओवैसी साहब के बारे में कोई प्रश्न करना हो उनके अस्तर के किसी सियासी आदमी से करेंगे तो ज्यादा अच्छा रहेगा क्योंकि मैं सियासी आदमी भी नहीं हूं सियासत में मेरी कोई रुचि नहीं है और मैं इतने बड़े आदमी पर क्या टिप्पणी करूं । पूर्व डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे ने कहा कि मैं इतना जरूर कह सकता हूं सोशल मीडिया पर कभी-कभी उनकी बातें सुनता हूं मुझे लगता है हमारे मुस्लिम भाइयों का उनकी बातों से कल्याण नहीं हो रहा है नुकसान ज्यादा हो रहा है बहुत अदब के साथ उन भाईजान को कहूंगा उनको बहुत सोच कर के अपनी जुबान पर काबू करके साक्ष्य के आधार पर अपनी बात रखनी चाहिए

बिहार के पूर्व डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे ने कहा कि जो अपनी गर्दन काट कर के दूसरे को सुख पहुंचाते हैं तो मैं सबको कहूंगा अपनी जबान को फिसलने नहीं देना चाहिए हो सकता हूं जो हिंदू मुस्लिम हो उनको थोड़ा सियासी लाभ हो लेकिन आवाम का और मुल्क का बहुत नुकसान हो जाता है