Ayodhya News : राम मंदिर निर्माण का 30% काम पूरा, 2 लाख श्रद्धालु हर रोज कर सकेंगे दर्शन, परिसर में ही होगी श्रद्धालुओं के विश्राम की व्यवस्था

Spread the love

अयोध्या। अयोध्या में भगवान श्री राम जन्म भूमि स्थल पर बन रहे भव्य राम मंदिर निर्माण का लगभग एक तिहाई काम पूरा हो गया है। राम मंदिर निर्माण समिति की दूसरे दिन हुई बैठक के बाद श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय में यह घोषणा की है। उन्होंने कहा कि मंदिर परिसर में ही श्रद्धालुओं के विश्राम की व्यवस्था भी की जा रही है। मंदिर को इस तरह बनाया जा रहा है कि 1 दिन में 200000 श्रद्धालुओं को भगवान रामलला के दर्शन करने के दौरान कोई परेशानी ना हो।

श्री राम जन्मभूमि परिसर में रामलला गर्भ गृह @ayodhyasamvad.com

राम मंदिर निर्माण समिति की बैठक मंगलवार को शुरू हुई बैठक में मंदिर निर्माण कार्य की प्रगति समीक्षा की गई । बुधवार को दूसरे दिन की बैठक में अब तक हुए कामकाज की संपूर्ण समीक्षा करने के बाद श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने मीडिया को बताया कि मंदिर निर्माण का 30% काम पूरा कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि मंदिर की नींव निर्माण का सबसे महत्वपूर्ण काम पूरा हो गया है अब प्लिंथ लेवल से ऊपर का काम शुरू हो रहा है।

ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय के अनुसार मंदिर निर्माण का अब वह दौर शुरू होने जा रहा है जिसमें मंदिर का स्वरूप निखर कर सामने आएगा। निर्माण के इस स्तर पर मंदिर में दर्शन के लिए पहुंचने वाले तीर्थ यात्रियों की सुविधाओं पर विचार किया जाना आवश्यक है। इसी संदर्भ में 2 दिन की बैठक बुलाई गई। बैठक में इंजीनियरों से बातचीत करते किया गया कि मंदिर में भगवान राम लला के दर्शन करने के लिए अगर 1 दिन में 200000 श्रद्धालु भी पहुंचते हैं तो उन्हें आसानी से दर्शन पूजन करने का अवसर मिले। मंदिर परिसर में ही 50000 श्रद्धालुओं के सामान को सुरक्षित रखने के लिए लाकर सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। राम मंदिर परिसर में ही 30 यात्रियों के विश्राम की सुविधा भी होगी । इसके लिए विश्राम घर बनाए जाएंगे। मंदिर परिसर में एक मिनी फायर स्टेशन भी बनाया जाएगा साथ ही पानी स्टोरेज की व्यवस्था भी रहेगी। उन्होंने बताया कि राम मंदिर निर्माण के साथ ही मंदिर परिसर के 70 एकड़ भूमि पर विकास कार्यों की बारे में भी इस बैठक में चर्चा की गई है।

श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र न्यास की श्री राम मंदिर निर्माण समिति बैठक में उपस्थित पदाधिकारी @ayodhyasamvad.com

दो दिन तक चली राम मंदिर निर्माण समिति बैठक की अध्यक्षता निर्माण समिति के चेयरमैन नृपेंद्र मिश्रा ने की।बैठक में ट्रस्ट के पदाधिकारी सदस्य के अलावा टाटा कंसल्टेंसी व एलएन्डटी के एक्सपर्ट भी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.