Ayodhya News : टाइनी टॉट्स ग्रुप ऑफ स्कूल की अनोखी पहल , प्राथमिक विद्यालय मिर्जापुर को लिया गोद, बच्चों को सौंपे आधुनिक फर्नीचर

Spread the love

Ayodhya News : अयोध्या – टाइनी टॉट्स ग्रुप ऑफ स्कूल ने शिक्षा क्षेत्र में अनोखी और सराहनीय पहल की है। स्कूल प्रबंधन ने अंत्योदय का सपना साकार करते हुए जिले के मसौधा विकासखंड में प्राथमिक विद्यालय मिर्जापुर को शैक्षिक उत्थान के उद्देश्य से गोद लिया है। स्कूल प्रबंधन की ओर से विद्यालय को आधुनिक फर्नीचर प्रदान किए गए हैं। स्कूल के शिक्षकों की टीम इस विद्यालय के बच्चों के सर्वांगीण विकास पर फोकस करेगी।

मसौधा विकासखंड क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय मिर्जापुर में शुक्रवार को आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल हुए टाइनी टॉट्स ग्रुप ऑफ स्कूल की निदेशक बिन्नी सिंह ने विद्यालय गोद लेने की औपचारिकता को संपूर्ण कराया। उन्होंने स्कूल में अच्छे शैक्षिक माहौल का निर्माण करने के लिए बच्चों प्रयोग में आने वाले स्कूल फर्नीचर भी विद्यालय को दान किए हैं। अब इस प्राथमिक विद्यालय के बच्चे भी उसी तरह के माहौल में शिक्षा ग्रहण कर सकेंगे जैसा माहौल पब्लिक स्कूल में मिलता है। उन्होंने बताया भी की स्कूल वोट लेने के कार्यक्रम के तहत वह बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए उन्हें आधुनिक शिक्षा पद्धति से विषयों को समझना और सीखना सिखाएंगे। नई शिक्षा नीति को लागू करते हुए स्कूल के बच्चों को उच्च कोर्ट की शिक्षा दी जाएगी। इसमें टाइनी टॉट्स ग्रुप ऑफ स्कूल के शिक्षक भी सहयोग करेंगे। उन्होंने बताया कि विद्यालय प्रबंधन की ओर से प्राथमिक स्कूल को गोद लेने का फैसला देश और समाज के सर्वांगीण विकास को ध्यान में रखकर किया गया है। ग्रामीण परिवेश के बच्चों को भी शहर के पब्लिक स्कूलों की भांति अवसर उपलब्ध कराना ही उद्देश्य है।

प्राथमिक विद्यालय गोद लेने के अवसर पर उपस्थित बेसिक शिक्षा अधिकारी संतोष सिंह, टाइनी टॉट्स ग्रुप ऑफ स्कूल की निदेशक बिन्नी सिंह व अन्य अतिथि ।

विद्यालय को गोद लेने कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बेसिक शिक्षा अधिकारी संतोष सिंह और विशिष्ट अतिथि एबीएसए तारकेश्वर पांडेय रहे । विद्यालय को गोद लेने की औपचारिकता प्राथमिक विद्यालय मिर्जापुर फैजाबाद अयोध्या की प्रधान अध्यापक सपना सिंह , अरविंद तिवारी (एकेडमिक रिसोर्स पर्सन )मसोधा ने टाइनी टॉट्स ग्रुप ऑफ स्कूल की निदेशक बिन्नी सिंह के साथ पूरी की। इस मौके पर टाइनी टॉट्स सीनियर सेकेंडरी की प्रधानाचार्य राखी, टाइनी टॉट्स प्राइमरी स्कूल की प्रधानाचार्य मुक्ति श्रीवास्तव एवं विद्यालय के अध्यापक इमरान खान सुनील सिंह, शिक्षिकाएं स्वप्निल , पूजा सिंह ,खुशबू ,स्वीकृति आदि उपस्थित रहे |

Leave a Reply

Your email address will not be published.