Ayodhya News : महिलाओं से चेन छीनने वाले बदमाशों की हुई मुठभेड़ तो अयोध्या शहर में चली दनादन गोलियां

Spread the love

Ayodhya News : रविवार की तड़के अयोध्या शहर में लोगों की नींद तब टूटी जब ताबड़तोड़ गोलियों की आवाज सुनाई दी। अफीम कोठी के पास लगातार गोलियों की आवाज सुन कर लोग बेचैन हो उठे लेकिन जब उन्हें पता चला कि अयोध्या पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़ हुई है तो लोगों ने चैन की सांस ली। बाद में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश पांडे ने बताया कि मॉर्निंग वॉक पर सुबह घर से बाहर निकलने वाली महिलाओं की चेन लूटने वाले बदमाशों के साथ पुलिस की मुठभेड़ हुई है। फायरिंग में दो बदमाश घायल हुए हैं।

अयोध्या शहर में सुबह 4बजे जब लोग अपने घरों से बाहर निकलकर मॉर्निंग वॉक पर जाते थे तो पहले से उन पर घात लगाए हुए शातिर बदमाश हमला कर देते थे । खास तौर पर महिलाओं की चेन को लूटने वाले इस गिरोह के सदस्य रात 3:00 बजे से ही सड़क पर निकल आते थे। रविवार को इनकी मुलाकात अयोध्या नगर कोतवाली और कैंट थाना पुलिस की टीम के साथ हो गई। अफीम कोठी के पास पुलिस टीम ने जब इन्हें रोका तो उन्होंने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। घायल बदमाशों को पुलिस ने उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। पूछताछ में इन बदमाशों ने कुबूल किया कि चेन झपट मारी की वारदात को अंजाम देने के लिए वह लोग अयोध्या से लेकर बाराबंकी तक धावा बोलते थे।

पुलिस की पूछताछ में दोनों बदमाशों ने कुबूल किया कि वह शहर की महिलाओं से चैन स्नैचिंग व लूट की वारदात को अंजाम दे चुके हैं। इनके पास से असलहे -कारतूस और लूटी गई सोने की चैन मोटरसाइकिल की फर्जी नंबर प्लेट बरामद हुई है। मॉर्निंग वॉक पर निकलने वाली महिलाओं को लूटने के साथ ही यह शातिर बदमाश शहर के चौराहों व दुकानों के सामने से मोटरसाइकिल भी चोरी करते थे।पुलिस काफी दिनों से इनकी तलाश कर रही थी इसके साथ ही शहर में लगातार चैन स्नैचिंग की वारदात हो रही थी और रात में यह दोनों बदमाश मुठभेड़ के दौरान पुलिस के हत्थे चढ़ गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published.