Ayodhya Crime News : रामनगरी अयोध्या के अति संवेदनशील क्षेत्र में सामने आए 7 साल की मासूम के साथ सनसनीखेज दुष्कर्म मामले के आरोपी को पुलिस ने 24 घंटे के अंदर मीडिया के सामने पेश कर दिया। एसएसपी शैलेश पांडे ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज और अन्य सबूतों के आधार पर आरोपित को पकड़ा गया है उसे कड़ी से कड़ी सजा दिलाने के लिए मुकदमा तैयार कराया जाएगा।

श्री राम जन्मभूमि के यलोजोन एरिया में बुधवार को हुई दुष्कर्म की वारदात ने सनसनी फैला दी । पूरी अयोध्या में सीसीटीवी कैमरे लगाकर सुरक्षा का दावा करने वाली पुलिस के लिए बेहद चुनौतीपूर्ण था कि यलो जोन एरिया में कैसे दुष्कर्मी ने अपराध को अंजाम देने का दुस्साहस किया और मासूम बच्ची के साथ हैवानियत करने के बाद फरार हो गया । एसएसपी शैलेश पांडे ने गुरुवार को आरोपी राजन मांझी को मीडिया के सामने पेश करते हुए बताया कि सीसीटीवी फुटेज और अन्य सबूतों के आधार पर पुलिस ने आरोपित को पकड़ा है । उसने अपराध कुबूल भी कर लिया है। बेहद कम समय में पुलिस ने यह कामयाबी हासिल की है।

सनसनीखेज दुष्कर्म मामले ने पूरे अयोध्या के लोगों को आक्रोशित कर दिया। मामले की जानकारी आम होने के बाद सभी लोग जल्द से जल्द दुष्कर्मी को पकड़कर सजा दिए जाने की मांग कर रहे थे भाजपा सांसद लल्लू सिंह अयोध्या विधायक वेद प्रकाश गुप्ता समाजवादी पार्टी नेता व पूर्व प्रदेश सरकार मंत्री तेज नारायण पांडे पवन ने भी महिला अस्पताल पहुंचकर घटना की जानकारी ली थी और दुष्कर्मी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की थी। बृहस्पतिवार को अयोध्या कोतवाली पर स्थानीय लोगों ने प्रदर्शन भी किया जब उन्हें पता चला कि मासूम बच्ची से दरिंदगी करने वाले युवक को पकड़ा गया है। प्रदर्शनकारियों की मांग थी कि उस टेंट हाउस मालिक के खिलाफ भी कार्रवाई की जाए जिसने राजन माझी को अपने साथ काम पर रखा। लोग आरोप लगा रहे थे कि टेंट मालिक को वारदात की पूरी जानकारी हो गई थी लेकिन उसने मामले को रफा-दफा करने की कोशिश की है।

आईजी पुलिस ने दिया 50,000 का इनाम
एसएसपी शैलेश पांडे की प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान पहुंचे आईजी पुलिस के पी सिंह ने भी बेहद कम समय में दुष्कर्म के आरोपी को गिरफ्तार किए जाने के लिए पुलिस टीम की सराहना की। उन्होंने मामले का खुलासा करने वाली पुलिस टीम को ₹50000 का इनाम देने का भी ऐलान किया है।