Ayodhya News : श्री राम जन्मभूमि परिसर के जल ओजोन सुरक्षा में तैनात एक सिपाही का संदिग्ध हालत में शव पाया गया है। मुजफ्फरनगर निवासी सिपाही गगन राठी की कुछ दिन पहले ही अयोध्या में तैनाती हुई थी।
श्री राम जन्मभूमि परिसर की सुरक्षा में तैनात सिपाही की संदिग्ध मौत से पुलिस महकमे में सनसनी फैल गई है। घटना की जानकारी पुलिस को शनिवार की शाम मिली है। मिली जानकारी के अनुसार श्री राम जन्मभूमि परिसर की सुरक्षा के लिए बने यलो जोन में तैनात 24 वर्ष के सिपाही गगन राठी का संदिग्ध हालत में शव उसके अपने कमरे में पाया गया है। अयोध्या कोतवाली क्षेत्र के सप्त सागर कॉलोनी में गगन राठी एक मकान में किराए पर रहते थे। कुछ महीने पहले ही उनका ट्रांसफर फर्रुखाबाद जिले से अयोध्या के लिए हुआ था यहां उन्हें राम जन्म भूमि परिसर के रामकोट की सुरक्षा व्यवस्था में लगाया गया था।

सप्त सागर कॉलोनी के जिस मकान में गगन राठी रहते थे वह मकान उन्होंने दो महीने पहले ही किराए पर लिया था मकान की दूसरी मंजिल पर गगन गगन राठी का कमरा है। जब की पहली मंजिल पर मकान मालिक का परिवार रहता है। घटना की सूचना मकान मालिक की ओर से ही पुलिस को दी गई। उन्होंने बताया कि शनिवार की शाम जब गगन राठी के कमरे की ओर से कोई हलचल नहीं मिली तो उन्होंने गगन राठी को आवाज दी लेकिन दरवाजा नहीं खुला। इस पर उन्होंने पुलिस को सूचना दी मौके पर पहुंची पुलिस ने कमरे की खिड़की से अंदर झांक कर देखा तो सिपाही का शव पंखे से लटका हुआ मिला जिसके बाद दरवाजा तोड़कर शव को बाहर निकाला गया। पुलिस के अनुसार घटनास्थल से एक सुसाइड नोट बरामद हुआ है जिसमें किसी लड़की का जिक्र किया गया है। गगन राठी के बारे में साथी पुलिसकर्मियों का कहना है कि वह नशे का आदी था 2 दिन पहले भी उसकी नशे में कुछ दोस्तों से कहासुनी हुई थी। अयोध्या कोतवाली पुलिस के अनुसार शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम कराया जा रहा है ।मामले की तफ्तीश भी की जा रही है। मामला अभी पूरी तरह से संदिग्ध है । जांच के बाद ही पता चलेगा कि मौत की असली वजह क्या है।