Ayodhya News: वाहन चोर गिरोह का भंडाफोड़, पुलिस ने दो शातिर लुटेरों को किया गिरफ्तार, 5 मोटरसाइकिल भी बरामद

Spread the love

Ayodhya News : अयोध्या पुलिस ने वाहन चोरों के गिरोह का भंडाफोड़ किया है चोरी की 5 मोटरसाइकिलों के साथ पकड़े गए दो शातिर बदमाशों ने लूट की घटनाओं को अंजाम देना भी कुबूल किया है।

रौनाही थाना क्षेत्र के महोली मोहम्मदपुर और पूरा कलंदर थाना के रानी बाजार में रहने वाले दो शातिर बदमाशों ने अयोध्या शहर में वाहन चोरी और लूट का जाल बिछा रखा था। अब तक दर्जनों दोपहिया वाहनों की चोरी कर चुके बदमाशों को कोतवाली नगर पुलिस ने रविवार को राजकीय इंटर कॉलेज तिराहे के पास से धर दबोचा है। एसपी सिटी विजय पाल सिंह ने सोमवार को दोनों अभियुक्तों को मीडिया के सामने पेश किया और बताया कि बदमाशों की निशानदेही पर जिले के विभिन्न क्षेत्रों से चुराई गई 5 मोटरसाइकिल को बरामद किया गया है। दोनों के कब्जे से पुलिस को ₹12000 नकद भी मिले हैं।

एसपी सिटी विजय पाल सिंह ने बताया कि 24 जनवरी को नाका बैंक ऑफ बड़ौदा ब्रांच से 20 हज़ार रुपये निकाल कर अपने घर जा रही महिला से भी दोनों बदमाशों ने रास्ते मे वे रुपए लूट लिए थे। इसका मुकदमा भी पीड़िता की ओर से नगर कोतवाली में दर्ज कराया गया है। दोनों बदमाशों की सुरागरसी के बाद पुलिस टीम इनकी तलाश में लगी थी। कोतवाली नगर पुलिस की टीम गठित कर बदमाशों के पीछे लगाया गया था। रविवार को राजकीय इंटर कॉलेज के पास पुलिस की चेकिंग में दोनों दिखाई दिए तो पुलिस ने उन्हें धर दबोचा। दोनों के खिलाफ कई आपराधिक मुकदमे भी दर्ज है। गिरफ्तार किए गए लुटेरे जनपद के थाना रौनाही व पूराकलंदर क्षेत्र के हैं। एसपी सिटी ने बताया कि दोनों बदमाशों को अदालत में पेश किया जा रहा है। इन दोनों से लूट और वाहन चोरी के अन्य मामलों के बारे में भी पूछताछ की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.