अयोध्या। पूरा कलंदर थाना क्षेत्र में सोमवार को दिनदहाड़े हथौड़े से कूच कर सूर्य प्रकाश दुबे की हत्या व उसके भतीजे को बुरी तरह घायल करने वाले बदमाश पकड़े गए हैं। एसएसपी शैलेश पांडे ने बताया मुख्य आरोपी व साजिशकर्ता को पकड़ने के लिए पुलिस टीम बनाई गई है।

पूरा कलंदर थाना क्षेत्र के पिपरा ताल के पास हुए सनसनीखेज हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा किया है। एसएसपी शैलेश पांडे ने बुधवार को पुलिस लाइंस में पकड़े गए आरोपियों को मीडिया के सामने पेश किया उन्होंने बताया कि मुकदमे में नामजद पूर्व जिला पंचायत सदस्य हरिपाल वर्मा राम सुधार यादव और अंशु यादव का सूर्य प्रकाश दुबे से जमीन की कब से जारी को लेकर विवाद चल रहा था। विवाद की सुनवाई सोहावल तहसील में हो रही है। विवाद के दौरान ही कैलपारा गांव के ओमप्रकाश पांडे ने भी सूर्य प्रकाश दुबे के भाई से एक बैनामा करवा लिया जिसके दाखिल खारिज पर सूर्य प्रकाश दुबे की ओर से आपत्ति लगाई गई इसकी वजह से बैनामा कराने के बाद भी ओम प्रकाश पांडे को जमीन नहीं मिल सकी। पिछले महीने 27 जनवरी को सोहावल तहसील में मुकदमे की सुनवाई थी इसी दौरान सभी आरोपी वहां पर इकट्ठा हुए और सूर्य प्रकाश दुबे की हत्या करने की साजिश रची गई। हत्या के लिए सुल्तानपुर जिले से एक पुरानी एसयूवी रामकुमार वर्मा निवासी सत्ता का पुरवा मऊ शिवाला के नाम से खरीदी गई। रामकुमार वर्मा को साजिश में यह कहकर शामिल किया गया कि एक्सीडेंट में वाहन सीज होने के बाद अदालत से उसे छुड़वा देंगे। बाद में उन्हें एक नई गाड़ी खरीद कर देंगे। इस साजिश में अंशु यादव ने रामकुमार वर्मा और अपने दोस्त दिनेश कुमार यादव को भी शामिल किया।
उन्होंने बताया कि ओमप्रकाश पांडे जो सूर्य प्रकाश दुबे के गांव के रहने वाले हैं उन्हें सूर्य प्रकाश की रेकी करने की जिम्मेदारी दी गई। उन्हें एक नया मोबाइल सिम खरीद कर दिया गया जिससे वह फोन पर पल-पल की जानकारी दे रहे थे। सूर्य प्रकाश दुबे अपने भाई के बेटे के साथ जब मोटरसाइकिल से घर से निकले तब भी ओमप्रकाश पांडे ने बदमाशों को उनकी लोकेशन बताई। इसके बाद लगातार वह उनके साथ फोन पर संपर्क में रहे। पिपरा ताल के निकट बदमाशों ने एसयूवी वाहन से सूर्य प्रकाश दुबे को कुचलने की कोशिश की लेकिन टक्कर लगने से वह बगल नाली में गिर गए । तब गाड़ी से उतरे बदमाशों ने डंडा और हथौड़े से हमला कर सूर्य प्रकाश को मौत के घाट उतार दिया जबकि उनके भतीजे को बुरी तरह से घायल किया पुलिस ने नामजद चार आरोपियों में एक ओम प्रकाश पांडे निवासी कैलपारा को भदरसा चौकी के पास से गिरफ्तार किया है जबकि दिनेश यादव निवासी इनायतनगर को दर्शन नगर रामकुमार वर्मा निवासी छत्ता पुरवा मऊ शिवाला को मसौधा बाजार से गिरफ्तार किया है । मुख्य साजिशकर्ता हरिपाल वर्मा अंशु यादव और राम सुधार यादव फरार चल रहे हैं । एसएसपी ने बताया कि हत्या में इस्तेमाल किया गया वाहन डंडा मोबाइल फोन आदि बरामद किया गया है पूर्व जिला पंचायत सदस्य हरिपाल वर्मा का आपराधिक इतिहास है जबकि अन्य लोगों का इतिहास पता किया जा रहा है।