घर से निकलने से पहले चेक कर ले पेट्रोल डीजल का दाम
Ayodhya News: देश में पेट्रोल डीजल के दाम बढ़ने का सिलसिला मंगलवार से शुरू हुआ तो बुधवार को भी सुबह 6:00 बजे पेट्रोल पंप पर नई रेट लिस्ट देखने को मिल गई. 137 दिनों के बाद ईंधन के दाम में लगातार बढ़ोतरी देखने को मिल रही है मंगलवार को 80 पैसे का इजाफा पेट्रोल डीजल के दाम में हुआ था और बुधवार को भी 8080 पैसे ही दाम बढ़ाए गए हैं.

पेट्रोल डीजल का मंगलवार की सुबह दाम बढ़ाने के साथ ही तेल कंपनियों ने घरेलू रसोई गैस के सिलेंडर के दाम में भी ₹50 की बढ़ोतरी कर दी है. यह वृद्धि बुधवार 22 मार्च से ही लागू हो गई है. 30 मार्च के बाद ही जब लोग सो कर उठे तो उन्हें पता चला कि पेट्रोल डीजल के दाम में और इजाफा हुआ है बुधवार को भी पेट्रोल के दाम में 80 पैसा और डीजल मूल्य में 80 पैसे की वृद्धि की गई है.
देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल का दाम ₹96. 21 पैसे प्रति लीटर से बढ़कर ₹97 .01 हो गया है दिल्ली में डीजल का मूल्य ₹88. 27 प्रति लीटर हो गया है. इसी तरह मुंबई में पेट्रोल का रेट ₹111 .62 प्रति लीटर पर पहुंच गया है और डीजल का रेट भी ₹95 .80 प्रति लीटर हो गया है कोलकाता में पेट्रोल का दाम ₹106 .31 और डीजल का मूल्य ₹92 .99paisa प्रति लीटर हो गया है.