Ayodhya News : अयोध्या के जगतगुरु तपस्वी पीठाधीश्वर का आर्डर, तत्काल युद्ध रोके रूस-यूक्रेन

Spread the love

अयोध्या.। अयोध्या के तपस्वी छावनी के संत जगत गुरु परमहंस आचार्य ने रूस और यूक्रेन के बीच चल रहे युद्ध को विश्व शांति के लिए खतरा बताते हुए धर्म आदेश जारी किया है कि रूस और यूक्रेन तत्काल युद्ध रोक दें उन्होंने कहा कि यह युद्ध दुनिया में महाविनाश लाएगा इसलिए रूस को बड़े भाई की तरह महानता दिखाते हुए युद्ध रोकना चाहिए और यूक्रेन को अपनी गलती के लिए क्षमा मांग लेनी चाहिए।

तपस्वी छावनी पीठाधीश्वर जगतगुरु परमहंस आचार्य @ayodhyasamvad

अयोध्या के तपस्वी छावनी के पीठाधीश्वर जगत गुरु परमहंस आचार्य ने शुक्रवार को एक वीडियो बयान जारी किया है जिसमें उन्होंने रूस और यूक्रेन के राष्ट्र रक्षकों को आदेश देते हुए कहा कि युद्ध को तत्काल रोक दिया जाए ।उन्होंने कहा कि दिस इज माय आर्डर, स्टॉप वार । आई एम इंडियन धर्माचार्य तपस्वी छावनी पीठाधीश्वर जगतगुरु परमहंस आचार्य दिस इज माय आर्डर स्टॉप वार ।

अपने बयान में उन्होंने रूस को महान बताया है और कहा कि रूस और यूक्रेन में रूस बड़े भाई की तरह है उसे बड़प्पन दिखाते हुए युद्ध को रोक देना चाहिए दूसरी ओर यूक्रेन को छोटा भाई बताते हुए उन्होंने कहा कि यूक्रेन को अपनी गलती के लिए रूस से माफी मांग लेनी चाहिए। उन्होंने कहा इसी तरह से यह महाविनाश रुक सकता है और इसी में सबकी भलाई है।

परमहंस आचार्य का वीडियो बयान सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है । इससे पहले भी वह कई बार अपने बयानों के लेकर चर्चा में रहे हैं भारत को हिंदू राष्ट्र घोषित किए जाने की मांग को लेकर उन्होंने सरकार को चेतावनी दी थी कि अगर हिंदू राष्ट्र घोषित नहीं किया गया तो वह जल समाधि ले लेंगे। निश्चित समय पर उन्होंने जिला प्रशासन की ओर से नजरबंद किए जाने का हवाला देते हुए अपना इरादा टाल दिया था । पिछले दिनों उन्होंने गोरखपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बाद योगी आदित्यनाथ को प्रधानमंत्री बनाए जाने की वकालत की और कहा कि अगर यह दोनों लोग प्रधानमंत्री नहीं बनते हैं तो फिर उन्हें प्रधानमंत्री बना दिया जाए वह यह जिम्मेदारी संभालने के लिए तैयार है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.