Ayodhya News : अयोध्या के 5 विधानसभा क्षेत्रों के लिए शनिवार को कुल 11 प्रत्याशियों ने अपने नामांकन पत्र जमा कराए। पूर्व मंत्री अवधेश प्रसाद ने मिल्कीपुर विधानसभा क्षेत्र से नामांकन दाखिल किया। अयोध्या विधानसभा क्षेत्र से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी पूर्व मंत्री तेज नारायण पवन पांडे और बीकापुर विधानसभा क्षेत्र से बसपा प्रत्याशी सुनील पाठक ने नए सिरे से नामांकन पत्र दाखिल किया है । कांग्रेस पार्टी के दयानंद शुक्ल ने रुदौली विधानसभा क्षेत्र से नामांकन कराया है।

बसंत पंचमी के शुभ मुहूर्त पर प्रत्याशियों ने नए सेट के साथ नामांकन पत्र दाखिल करना उचित समझा इसलिए बीकापुर सीट से बसपा प्रत्याशी सुनील पाठक ने नामांकन पत्र का नया सेट दाखिल किया जबकि समाजवादी पार्टी के अयोध्या सीट से प्रत्याशी पूर्व मंत्री तेज नारायण पांडे पवन ने दो नए सेट के साथ नामांकन पत्र जमा कराया है। जिला निर्वाचन अधिकारी व जिला अधिकारी नितीश कुमार ने बताया कि विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 के तहत नाम निर्देशन के पांचवे दिन अयोध्या के पांचों विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में शनिवार को कुल 17 नामांकन पत्र प्रत्याशियों की ओर से जमा किये गये। 271-रूदौली विधानसभा क्षेत्र से राष्ट्रीय कांगे्रस पार्टी प्रत्याशी दयानन्द शुक्ला व निर्दलीय प्रत्याशी अनामिका ने एक-एक सेट में नामांकन जमा किया गया। 273-मिल्कीपुर विधानसभा क्षेत्र से समाजवादी पार्टी प्रत्याशी अवधेश प्रसाद ने दो सेट में नामांकन पत्र जमा कराया है जबकि 274-बीकापुर विधानसभा क्षेत्र से बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी सुनील पाठक ने दूसरे सेट का नामांकन व राष्ट्रीय हिस्सेदारी पार्टी के प्रत्याशी सुनील कुमार ने एक-एक सेट में नामांकन जमा कराया है। 275-अयोध्या विधानसभा क्षेत्र से सपा प्रत्याशी तेज नारायण ने पुनः दो सेट में और भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी आफ इंडिया ( सीपीआई) पार्टी के सूर्यकांत पांडेय, आदर्श कांग्रेस पार्टी प्रत्याशी बृजेन्द्र दत्त त्रिपाठी, आम आदमी पार्टी के शुभम श्रीवास्तव, मौलिक अधिकार पार्टी संजय शर्मा ने एक-एक सेट में व भारत महापरिवार पार्टी के प्रत्याशी अमरीश देव गुप्ता ने तीन सेट में नामांकन जमा किया। इसी क्रम में 276-गोसाईगंज विधानसभा क्षेत्र से आम आदमी पार्टी प्रत्याशी आलोक द्विवेदी व बहुजन समाज पार्टी के राम सागर ने एक-एक सेट में नामांकन किया गया। उन्होंने बताया कि नाम निर्देशन के पांचवे कार्य दिवस में 271-रूदौली विधानसभा में 03 नामांकन फार्म, 273-मिल्कीपुर विधानसभा में 02 नामांकन फार्म, 274-बीकापुर विधानसभा में 08 नामांकन फार्म, 275-अयोध्या विधानसभा में 02 नामांकन फार्म एवं 276-गोसाईगंज विधानसभा में 01 नामांकन फार्म (कुल 16) प्रत्याशियों एवं उनके प्रतिनिधियों ने फार्म लिया। 6 फरवरी को रविवार अवकाश होने के कारण कोई नामांकन कार्यवाही नही की जायेगी। नामांकन सम्बंधी अगली कार्यवाही सोमवार 7 फरवरी को पुनः प्रातः 11 बजे से सभी नामांकन केन्द्रों में प्रारम्भ की जायेगी। पांचों विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के नामांकन कक्षों में रिटर्निंग आफिसर्स द्वारा पूर्वान्हन 11 बजे से अपरान्ह 3 बजे तक नामांकन सम्बंधी कार्यवाही कड़ी पुलिस सुरक्षा एवं सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में की जा रही है।