Ayodhya Election News : नामांकन के बाद बोले अभय सिंह भाजपा प्रत्याशी के पति बड़े चालाक और षड्यंत्रकारी

Spread the love

Ayodhya News : दो बाहुबली नेताओं की टक्कर वाली गोसाईगंज सीट पर शुक्रवार को समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी पूर्व विधायक अभय सिंह ने अपना पर्चा दाखिल किया। प्रतिद्वंदी बाहुबली नेता इंद्र प्रताप तिवारी खब्बू पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि चुनाव मैदान में मुकाबला कर रही उनकी पत्नी के बारे में कुछ नहीं कहेंगे लेकिन उनके पति बेहद चालाक दिमाग और षड्यंत्रकारी हैं। उन्होंने कहा कि वह हर बार सहानुभूति की लहर पर चढ़कर चुनाव जीतने की जुगत में रहते हैं। सपा प्रत्याशी ने जिला प्रशासन पर भी भाजपा प्रत्याशी की मदद करने का आरोप लगाया है।

नामांकन कक्ष के बाहर सपा प्रत्याशी अभय सिंह। photo : ayodhya samvad.com

गोसाईगंज की प्रतिष्ठा पूर्ण चुनावी समर में समाजवादी पार्टी की ओर से पूर्व विधायक व बाहुबली नेता अभय सिंह ने शुक्रवार को जोशो खरोश के साथ अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। कलेक्ट्रेट गेट पर पहुंचने पर अभय सिंह के समर्थकों ने गुलाब के फूल की मालाओं से उनका स्वागत किया। नामांकन कर लौटने के बाद भी उनके साथ फोटो करवाने की समर्थकों में होड़ लगी रही। मीडिया से बातचीत में सपा प्रत्याशी ने भाजपा प्रत्याशी पर आरोप लगाया कि उनका चुनाव जिला प्रशासन के अधिकारी और कर्मचारी लड़ रहे हैं जबकि समाजवादी पार्टी के साथ आम जनता और कार्यकर्ता हैं। उन्होंने कहा कि पुलिस सपा समर्थकों की गाड़ियों को सीज कर रही है।मुकदमा दर्ज किया जा रहा है जबकि भाजपा प्रत्याशी आरती तिवारी के समर्थन में बाहर से अपराधी आकर चुनाव प्रचार कर रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी के समर्थक 30-30 गाड़ी का काफिला लेकर चल रहे हैं लेकिन पुलिस इनके वाहनों की तलाशी नहीं कर रही है। जबकि हम तीन गाड़ी के साथ भी चल रहे है तो हमारी गाड़ियों को सीज किया जा रहा है। भाजपा प्रत्याशी को सत्ता का समर्थन मिला हुआ है जिसके चलते इनका चुनाव जिला प्रशासन के अधिकारी लड़ रहे हैं।

समर्थकों के साथ गोसाईगंज से सपा प्रत्याशी अभय सिंह photo : ayodhya samvad.com

भाजपा प्रत्याशी आरती तिवारी के पति इंद्र प्रताप तिवारी खब्बू के जेल में बंद होने की चुनावी चर्चा के सवाल पर अभय सिंह ने कहा कि आरती तिवारी के पति खब्बू तिवारी बहुत ही चालाक और होशियार हैं। सन 2000 में प्राणों की भीख मांग कर जिला पंचायत सदस्य का चुनाव जीता था। 2017 में शादी करने के नाम पर चुनाव जीता और अब पत्नी के नाम पर चुनाव लड़ रहे हैं। खब्बू तिवारी पर तंग करते हुए उन्होंने कहा कि बहुत मुमकिन है कि अगला चुनाव वह लोगों से इस नाम पर लड़े कि जब तक चुनाव नहीं जीतेंगे। संतान को जन्म देकर पिता नहीं बनेंगे। उन्होंने कहा कि पिछले 5 सालों में गोसाईगंज विधानसभा क्षेत्र में विधायक रहते हुए खब्बू तिवारी रे ने एक भी विकास कार्य नहीं कराया।उन्होंने कहा कि गोसाईगंज में समाजवादी पार्टी विजयी होगी और उत्तर प्रदेश में अखिलेश यादव मुख्यमंत्री बनेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.