Ayodhya Ram Mandir : अयोध्या धाम के श्री राम जन्मभूमि परिसर में भगवान श्री राम के सखा निषाद राज का मंदिर बनाए जाने का प्रस्ताव है। श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र न्यास के इस प्रस्ताव से अयोध्या का निषाद समुदाय काफी हर्षित है। निषाद वंशियों ने ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय का आभार ज्ञापित किया है और अपनी ओर से कुछ सुझाव भी बताए हैं।
महाराजा निषादराज संस्था के जिला अध्यक्ष संतोष यादव ने श्री राम जन्मभूमि परिसर में निषादराज गुह का मंदिर बनाए जाने के प्रस्ताव के लिए श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट को धन्यवाद दिया है और कहा कि ट्रस्ट बधाई के पात्र हैं कि वे निषाद राज का मंदिर राम जन्मभूमि परिसर में बनाने की तैयारी कर रहे हैं। संतोष निषाद ने कहा कि इससे पहले भी निषाद समुदाय की मांग रही है कि अयोध्या धाम के टेढ़ी बाजार चौराहे को निषादराज चौराहे के नाम से कर दिया जाए और चौराहे पर ही निषादराज की एक भव्य प्रतिमा पर लगाई जाए।उन्होंने कहा कि निषादराज भगवान श्री राम के सखा थे इसलिए उनको सम्मान मिलना चाहिए। दरअसल श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट राम जन्मभूमि परिसर में रामलला मंदिर के साथ-साथ निषाद राज मंदिर समेत सात मंदिर बनाए जाने का प्रस्ताव रखा है।
श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने अयोध्या में रामलला के मंदिर के साथ ही भगवान राम के जीवन से जुड़ी महान विभूतियों के मंदिर बनवाने का भी फैसला किया है इसके तहत महर्षि वाल्मीकि निषादराज गुह माता शबरी पक्षीराज जटायु माता जानकी का मंदिर भी बनाया जाएगा। ट्रस्ट के इस फैसले से अयोध्या का निषाद समुदाय बेहद उत्साहित और प्रसन्न है। समुदाय के लोगों का मानना है कि भगवान राम के जीवन में उन्हें विशेष महत्व प्राप्त था और अब राम मंदिर के साथ निषादराज गुह का मंदिर होने से समाज को विशेष प्रतिष्ठा मिलेगी। जो निषाद केवट मल्लाह समुदाय के गौरव और सम्मान को बढ़ाने वाला है।