Ayodhya । महाराजा निषादराज जयंती समारोह समिति अयोध्या के अध्यक्ष संतोष कुमार निषाद ठेकेदार ने प्रेस वार्ता में बताया कि विगत कई वर्षों की बात इस बार भी जोर शोर से महाराजा निषादराज की जयंती के साथ समाज के महापुरुषों झांकी निषाद नगर रेतिया से निकलकर जिले के मुख्य मार्ग चौक रिकाबगंज सिविल लाइन होते हुए गांधी पार्क रोडवेज के पास जयंती समारोह के साथ-साथ होली मिलन समारोह भव्य रूप से मनाया जाएगा।

हरिकिशन निषाद ने बताया कि इस जयंती समारोह समिति में विधानसभा चुनाव में समाज के नवनिर्वाचित विधायक मंत्री को मुख्य अतिथि के रूप में बनाया जाएगा । महाराजा निषादराज जयंती समारोह समिति पदाधिकारियों जिले के साथ-साथ बगल के जिलों के गांव में मीटिंग कर जयंती में अधिक से अधिक लोग को आने का आवाहन किया जाएगा । प्रेस वार्ता में समिति के संरक्षक नानक सरन , अरुण निषाद अमर निषाद , रामदुलार निषाद, अमरजीत निषाद ,श्याम लाल निषाद,हेमंत निषाद, सत्रोहन निषाद,मोतीराम निषाद , मूलचंद निषाद, जसपाल निषाद,सोमू निषाद ,मनीराम निषाद ,राम बहोर निषाद, अरविंद निषाद,मिथलेश मझवार ,राजेश निषाद ,विजय निषाद ,बृजेश निषाद राम आशीष निषाद,श्याम बिहारी निषाद ,रामधन निषाद ,मुन्ना निषाद ,सहित सैकड़ों लोग रहे ।